
आमिर खान 19 जुलाई को मीडिया में रूबरू हुआ. उन्होंने फिल्म सितारे जमीन पर के लिए मुंबई में खास प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी. इस दौरान दिग्गज एक्टर ने एडीटीवी के खास सवालों के जवाब भी दिए. आमिर खान ने अपनी आने वाली फिल्म 'सितारे जमीन पर' को अपने यूट्यूब प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का ऐलान किया है. इस फिल्म की कीमत 100 रुपये रखी गई है. आमिर ने कहा, "यह एक पारिवारिक फिल्म है और मैं चाहता हूं कि पूरा परिवार इसे एक साथ देखे. अगर चार लोगों का परिवार 100 रुपये में फिल्म देखता है, तो प्रति व्यक्ति केवल 25 रुपये खर्च होंगे. मेरा पहला प्यार हमेशा थिएटर्स रहेंगे."
उन्होंने आगे बताया कि थिएटर रन खत्म होने के बाद शायद एक करोड़ लोग फिल्म देख चुके होंगे, लेकिन बाकी दर्शकों तक पहुंचने के लिए वे यूट्यूब का सहारा लेंगे. आमिर का लक्ष्य है कि उनकी फिल्म हर घर तक पहुंचे. उन्होंने कहा, "मैं चाहता हूं कि हर दर्शक मेरी फिल्म देखे. यह दर्शकों पर निर्भर है कि वे कब फिल्म देखना चाहते हैं. मुझे लगा कि पे-पर-व्यू मॉडल शुरू करने का यह सही समय है." आमिर ने बताया कि जल्द ही आमिर खान प्रोडक्शंस की सारी फिल्में उनके यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध होंगी.
दूसरे निर्माताओं की फिल्मों का स्वागत
आमिर ने कहा कि वे अपने यूट्यूब चैनल पर दूसरे निर्माताओं की फिल्में भी दिखाने के लिए तैयार हैं, बशर्ते उनकी कोर टीम, जिसमें वे और अपर्णा शामिल हैं, को सामग्री पसंद आए. उन्होंने स्पष्ट किया कि यह सब्सक्रिप्शन मॉडल नहीं, बल्कि पे-पर-व्यू मॉडल होगा.
जून में प्रचार के दौरान झूठ बोलने की बात कबूली
आमिर ने स्वीकार किया कि जून में फिल्म सितारे जमीन के प्रचार के दौरान उन्होंने यूट्यूब रिलीज के बारे में झूठ बोला था. उन्होंने माफी मांगते हुए कहा, "मुझे थिएटर व्यवसाय की रक्षा करनी थी. चूंकि हम पहली बार इस प्रयोग को कर रहे थे, इसलिए मुझे झूठ बोलना पड़ा." उन्होंने कहा कि उनकी सभी आगामी फिल्में पहले थिएटर्स में रिलीज होंगी और बाद में यूट्यूब पर पे-पर-व्यू मॉडल के तहत उपलब्ध होंगी.
ओटीटी के बजाय पे-पर-व्यू को चुना
आमिर ने बताया कि उन्होंने 'सितारे ज़मीन पर' के लिए 120 करोड़ रुपये के ओटीटी ऑफर को ठुकरा दिया. उन्होंने कहा, "मुझे सब्सक्रिप्शन मॉडल पसंद नहीं है. मैं 120-25 करोड़ रुपये नहीं चाहता, मैं अपने दर्शकों से 100 रुपये चाहता हूं. मुझे अपने काम और दर्शकों पर भरोसा है. अगर मेरा काम अच्छा होगा, तो लोग इसे थिएटर्स और यूट्यूब पर देखेंगे."
उन्होंने कहा कि ओटीटी पर फिल्म को 6-8 हफ्तों बाद रिलीज करना उन्हें पसंद नहीं, क्योंकि यह सिनेमा व्यवसाय को प्रभावित करता है. आमिर ने कहा, "मुझे नहीं पता कि पे-पर-व्यू मॉडल का व्यापारिक भविष्य क्या है, क्योंकि मैं पहली बार ऐसा कर रहा हूं."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं