विज्ञापन
This Article is From May 09, 2022

बर्थडे पर आमिर खान की बेटी आइरा का अंदाज देख सकते में आए फैन्स, बोले- कितना पारिवारिक माहौल है...PHOTO वायरल

अपनी बेटी के बर्थडे को आमिर खान ने बेटे आजाद के साथ मिलकर मनाया, जिसकी एक फोटो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इस फोटो पर लोगों के जबरदस्त रिएक्शन आ रहे हैं.

बर्थडे पर आमिर खान की बेटी आइरा का अंदाज देख सकते में आए फैन्स, बोले- कितना पारिवारिक माहौल है...PHOTO वायरल
आमिर खान की बेटी आइरा खान की बर्थडे फोटो वायरल
नई दिल्ली:

आमिर खान की बेटी आइरा खान सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव देखी जाती हैं और अक्सर अपने अलग-अलग अंदाज से लोगों को हैरान करती हैं. वहीं आमिर खान भी अपनी बेटी के साथ आए दिन क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए नजर आते हैं. हाल ही में आइरा खान का बर्थडे था और इस मौके पर भी मिस्टर परफेक्शनिस्ट अपनी बेटी के साथ थे. अपनी बेटी के बर्थडे को आमिर खान ने बेटे आजाद के साथ मिलकर मनाया, जिसकी एक फोटो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इस फोटो पर लोगों के जबरदस्त रिएक्शन आ रहे हैं.

इस फोटो को इंस्टेंट बॉलीवुड के ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर शेयर किया गया है. फोटो में आइरा अपने पिता आमिर खान और भाई आजाद के साथ नजर आ रही हैं. फोटो में आइरा ने स्विमवियर पहना है, जबकि आमिर और आजाद शर्टलेस हैं. फोटो देखकर तो यही लग रहा है कि सभी पूल में एन्जॉय कर रहे थे. आप फोटो में आइरा को बर्थडे कैंडल ब्लो करते हुए देख सकते. इस पोस्ट पर लोगों के ढेरों कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. जहां कुछ लोगों को फैमिली के बीच की यह बॉन्डिंग बहुत पसंद आ रही हैं, वहीं कुछ ने आमिर और आइरा को ट्रोल करना शुरू कर दिया है. 

कमेंट सेक्शन में अधिकतर लोग आइरा के लुक से नाखुश दिखे. एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, "बहुत पारिवारिक माहौल है". वहीं एक अन्य यूजर लिखते हैं, "ये बर्थडे है कि पूल पार्टी". एक अन्य ने लिखा है, "ऐसे कौन मनाता है बर्थडे". गौरतलब है कि हाल ही में आइरा खान की ईद पर भी कुछ तस्वीरें सामने आई थीं, जिस पर लोगों ने उन्हें उनके लुक के लिए काफी ट्रोल किया था.

इसे भी देखें :मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं माधुरी दीक्षित, दिखा अलग अंदाज

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Ira Khan, Ira Khan Birthday, Ira Khan Birthday Photo, Ira Khan Latest Photo, Ira Khan Viral Photo, Ira Khan Instagram, Aamir Khan, Aamir Khan Daughter, Aamir Khan Daughter Ira Khan, Azad Rao Khan, Ira Khan Glamorous Photos, Ira Khan Eid Photo, Ira Khan Boyfriend, Nupur Shikhare, Ira Khan Boyfriend Photo, Ira Khan Age, Ira Khan Birthday Photo Viral, आइरा खान की बर्थडे फोटो वायरल, आइरा खान की फोटो, आमिर खान की बेटी आइरा खान, आइरा खान की मां, आमिर खान की बेटी की तस्वीरें, आइरा खान अपने बॉयफ्रेंड के साथ
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com