विज्ञापन

Superman Box Office: 10 दिन में फिल्म ने कमा डाले 3500 करोड़, बजट सुनकर कहेंगे प्रोड्यूसर तो मालामाल हो गया

एक सुपरहीरो आया और दुनियाभर में छा गया. इस सुपरहीरो ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई की तूफान ला रखा है और इसने 10 दिन में ही बजट की दोगुनी कमाई कर ली है.

Superman Box Office: 10 दिन में फिल्म ने कमा डाले 3500 करोड़, बजट सुनकर कहेंगे प्रोड्यूसर तो मालामाल हो गया
Superman Box Office Collection: इस फिल्म ने कर डाली बजट की दोगुनी कमाई
नई दिल्ली:

हॉलीवुड की सुपरहीरो फिल्म सुपरमैन ने रिलीज के साथ ही पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया है. जेम्स गन ने फिल्म को कुछ इस नए अंदाज में पेश किया है कि ये हर किसी की दिल जीत रही है. हॉलीवुड की मेगा बजट सुपरहीरो फिल्म ‘सुपरमैन (2025)' ने रिलीज के सिर्फ 10 दिन के भीतर बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है. डीसी यूनिवर्स की इस बहुप्रतीक्षित फिल्म ने वैश्विक स्तर पर 3510 करोड़ रुपये की कमाई की है, जबकि इसका बजट था करीब 1940 करोड़ रुपये (लगभग 230 मिलियन डॉलर).

सुपरमैन (2025) की शानदार ओपनिंग और अब तक की कमाई:

  • रिलीज डेट: 11 जुलाई 2025
  • ओपनिंग डे वर्ल्डवाइड कलेक्शन: 495 करोड़ रुपये
  • 10 दिन की कुल कमाई: 3510 करोड़ रुपये (सोर्स: बॉक्स ऑफिस मोजो)
  • भारतीय बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: 40 करोड़ रुपये (सोर्स: सैकनिल्क)

कहानी और निर्देशन में नया ट्विस्ट
जेम्स गन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सुपरमैन को एक बिल्कुल नए अंदाज़ में पेश किया गया है। क्लार्क केंट अब सिर्फ एक सुपरहीरो नहीं, बल्कि एक ऐसे नायक हैं जो 21वीं सदी की जटिलताओं और मानवीय संवेदनाओं से गुजरते हुए खुद को तलाशते हैं।

क्यों है ‘सुपरमैन (2025)' खास?

  • नई स्टोरीलाइन: आधुनिक तकनीकों और इमोशनल नैरेटिव का मेल
  • शानदार VFX और सिनेमाटोग्राफी: हाई-क्वालिटी CGI ने दर्शकों को बनाया दीवाना
  • स्टारकास्ट: दमदार परफॉर्मेंस और फ्रेश चेहरों की एंट्री
  • पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ: जबरदस्त रिव्यूज और फैन रिएक्शन

भारत में भी मिल रहा है जबरदस्त रिस्पॉन्स
हालांकि यह एक हॉलीवुड फिल्म है, लेकिन भारत में डब वर्जन (हिंदी, तमिल, तेलुगू) ने अच्छा कलेक्शन किया है. खासकर मेट्रो सिटी के साथ-साथ टियर-2 शहरों में इसकी पकड़ मजबूत नजर आ रही है.

फिल्म के सक्सेस फैक्टर्स:

  • मजबूत मार्केटिंग कैंपेन
  • डायरेक्टर की विजनरी अप्रोच
  • DCEU को रीबूट करने की सफल कोशिश

‘सुपरमैन (2025)' डीसी यूनिवर्स के लिए अब तक की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बन चुकी है. महज 10 दिनों में लागत से लगभग 2 गुना कमाने वाली ये फिल्म न केवल सिनेमाई रूप से बल्कि व्यवसायिक रूप से भी एक मास्टरपीस साबित हो रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com