
सुपरमैन मूवीज हर किसी की फेवरेट होती हैं. जैसे ही जेम्स गन की सुपरमैन की अनाउंसमेंट हुई थी उसके बाद से लोग इसके लिए दीवाने हो गए थे. ये फिल्म 11 जुलाई को रिलीज हुई है और बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. फिल्म के सीन देखकर लोग चौंक रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक सीन के शूट होने का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे देखकर हर कोई चौंक रहा है. वहीं कुछ सवाल भी उठा रहे हैं कि एक्टर्स कोई भी स्टंट खुद करते हैं या नहीं.
डायरी ऑफ मणिपुर से बॉलीवुड में कदम रखेंगी महाकुंभ की मोनालिसा, जानें अबतक कितनी कर चुकीं कमाई
The Volume was used to shoot the #Superman barrel roll scene ???? pic.twitter.com/wicPUhOcu6
— Culture Crave ???? (@CultureCrave) July 20, 2025
वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर सुपरमैन का जो वीडियो वायरल हो रहा है वो बैरल सीन का है. जिसमें एक्टर को एक जगह पर बांधा हुआ है और आगे स्क्रीन पर पूरे बर्फ वाला सीन चल रहा है. जैसे ही डायरेक्टर बोलते हैं एक्टर को टर्न करके घुमा दिया जाता है. जब इस तरह के सीन हम देखते हैं तो हमे लगता है कि वो बर्फ में उड़ते हुए जा रहे हैं. वीडियो में दिखाया गया है कैसे इस सीन को शूट करते हुए वॉल्यूम का इस्तेमाल किया गया है.
लोगों ने किए कमेंट
इस वीडियो पर लोग ढेर सार कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा-क्या एक्टर सच में खुद कुछ करते हैं. वहीं दूसरे ने लिखा- वे किसी ऐसे व्यक्ति को क्यों नहीं लेते जो उड़ सकता हो? उन्हें इतने सारे अतिरिक्त उपकरणों की ज़रूरत नहीं पड़ेगी जिनकी कीमत बहुत ज्यादा होती है. एक ने लिखा- ये तो बेवकूफी है. CGI में कुछ भी इंप्रेसिव नहीं है.
बॉक्स ऑफिस पर की इतनी कमाई
सुपरमैन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो वर्ल्डवाइड ये फिल्म 3510 करोड़ की कमाई कर चुकी है. 10 दिन के अंदर ही फिल्म अपने बजट का डबल कमा चुकी है. रिपोर्ट्स की माने तो ये फिल्म 1940 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं