विज्ञापन
This Article is From Apr 01, 2019

निरहुआ ने चम्पा से तलाक के छपवाए कार्ड, 'निरहुआ हिंदुस्तानी 3' के Video का YouTube पर धमाल

Bhojpuri Cinema: निरहुआ (Nirahua), आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और शुभी शर्मा (Shubhi Sharma) की भोजपुरी फिल्म 'निरहुआ हिंदुस्तानी 3 (Nirahua Hindustani)' ने इन दिनों यूट्यूब पर तहलका मचाए हुए है.

निरहुआ ने चम्पा से तलाक के छपवाए कार्ड, 'निरहुआ हिंदुस्तानी 3' के Video का YouTube पर धमाल
Bhojpuri Cinema: निरहुआ (Nirahua) और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) की 'निरहुआ हिंदुस्तानी 3' का धमाल
नई दिल्ली:

भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua), आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और शुभी शर्मा (Shubhi Sharma) की भोजपुरी फिल्म 'निरहुआ हिंदुस्तानी 3 (Nirahua Hindustani)' इन दिनों यूट्यूब पर तहलका मचाए हुए है. 'निरहुआ हिंदुस्तानी 3' को यूट्यूब पर रिलीज हुए अभी सिर्फ पांच दिन हुए हैं लेकिन इसके व्यू एक करोड़ 70 लाख पर पहुंच चुके हैं. यही नहीं, 'निरहुआ हिंदुस्तानी 3 (Nirahua Hindustani)' के सॉन्ग ने भी सोशल मीडिया पर तूफान ला रखा है. इस सॉन्ग में आम्रपाली दुबे और निरहुआ नजर आ रहे हैं. 

सपना चौधरी के गाने पर IPS अधिकारी ने किया डांस, जमकर नाचीं दिल्ली की महिला पुलिसकर्मी- देखें Video

बॉलीवुड प्रोड्यूसर ने लोकसभा चुनाव पर किया ट्वीट, लिखा- डराने वालों को सजा देने का समय आ गया है...

भोजपुरी फिल्म (Bhojpuri Film) 'निरहुआ हिंदुस्तानी 3 (Nirahua Hindustani)' के सॉन्ग 'बलमुआ कैसे सजनवा कैसे' ने यूट्यूब पर धूम मचा रखी है और इस वीडियो को अभी तक 11 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस सॉन्ग को कल्पना ने गाया है औ इसका म्यूजिक रजनीश मिश्रा ने दिया है. इस सॉन्ग के लिरिक्स प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं.  'निरहुआ हिंदुस्तानी 3' में दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दुबे, शुभी शर्मा,  संजय पांडेय, किरण यादव, समर्थ चतुर्वेदी और आशीष शेंद्रे मुख्य भूमिकाओं में हैं.

मलाइका-अर्जुन की शादी की अफवाह पर आया अरबाज खान का रिएक्शन, Video देख रह जाएंगे हैरान

भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Film) 'निरहुआ हिंदुस्तानी 3 (Nirahua Hindustani 3)' को मंजुल  ठाकुर ने डायरेक्ट किया है. दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) की सुपरहिट फिल्म 'निरहुआ हिंदुस्तानी 3' ने यूट्यूब पर रिलीज होते ही कई रिकॉर्ड बना दिए हैं, यही नहीं फिल्म में कॉमेडी, एक्शन और ड्रामा का भरपूर छौंक है.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com