विज्ञापन
This Article is From Mar 06, 2022

निरहुआ और आम्रपाली दुबे की 'लल्लू की लैला' यू-ट्यूब पर हुई रिलीज, यहां देखें पूरी फिल्म

भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ की बेहतरीन फिल्मों में से एक 'लल्लू की लैला' वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो गई है.

निरहुआ और आम्रपाली दुबे की 'लल्लू की लैला' यू-ट्यूब पर हुई रिलीज, यहां देखें पूरी फिल्म
'लल्लू की लैला' यू-ट्यूब पर रिलीज
नई दिल्ली:

भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ की बेहतरीन फिल्मों में से एक 'लल्लू की लैला' वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो गई है. लल्लू की लैला में निरहुआ का साथ इंडस्ट्री की दो कमाल की अभिनेत्रियों ने दिया है, जिसमें एक हैं भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन आम्रपाली दुबे और दूसरी हैं खूबसूरत अदाकारा यामिनी सिंह. फिल्म में आपको कॉमेडी, रोमांस, सस्पेंस और मर्डर मिस्ट्री का तगड़ा डोज देखने को मिल रहा है. इससे पहले इस फिल्म को दर्शकों ने सिनेमाघरों में भरपूर प्यार दिया था.

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स चैनल और जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स चैनल के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म ‘लल्लू की लैला' एक ऐसे शख्स की कहानी है, जिसे शहर की पढ़ी लिखी लड़की आम्रपाली दुबे, एक गांव के एक लड़के दिनेश लाल यादव को अनपढ़ और देहातीपने की वजह से रिजेक्ट कर देती है. तब निरहुआ की मां उसे कसम देती है कि वह शहर से किसी ऐसी लड़की से शादी करेगा, जो आम्रपाली दुबे से ज्यादा खूबसूरत है. ऐसी दुल्हन की तालाश में वह (निरहुआ) दमन पहुंचता है, जहां उसकी मुलाकात यामिनी सिंह से होती है और वह उससे प्यार कर बैठता है.

कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब एक लड़की की हत्या में दिनेश लाल यादव को आरोपी बनाया जाता है. इस दौरान उसके साथ क्या-क्या होता है, ये तो आपको 5 मार्च को यूट्यूब चैनल पर देखने को मिलने वाला है. इस फिल्म के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं, जबकि निर्देशक सुशील कुमार उपाध्याय हैं. सह-निर्माता सुशील सिंह और प्रकाश जैस हैं. फिल्म के मुख्य कलाकार दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दुबे, यामिनी सिंह, कनक पांडेय, सुशील सिंह, संजय पांडेय और प्रकाश जैस हैं.

ये भी देखें: मुंबई: अभिनेत्री दिशा पटानी आईं नजर, मैंचिंग क्रॉप टॉप के साथ बैगी पैंट्स में दिखीं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Nirahua, Aamrapali Dubey, Nirahua Aamrapali Dubey Film, लल्लू की लैला, Nirahua Aamrapali Dubey, Worldwide Records Bhojpuri, Yamini Singh, Bhojpuri Movies, लल्लू की लैला यू ट्यूब, Lallu Ki Laila Full Movie
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com