विज्ञापन
This Article is From Feb 05, 2024

मोनालीसा का डांस वीडियो वायरल, 'साकी साकी' पर किया ऐसा डांस भूल जाएंगे नोरा फतेही को

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालीसा ने डांस के अलावा फोटोशूट की भी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. इनके साथ मोना ने जानकारी दी कि वो मिस्टर एंड मिस यूफोरिया को जज करने के लिए इस इवेंट में पहुंची थीं.

मोनालीसा का डांस वीडियो वायरल, 'साकी साकी' पर किया ऐसा डांस भूल जाएंगे नोरा फतेही को
मोनालीसा का डांस वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

भोजपुरी स्टार मोनालीसा का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मोनालीसा ने वीडियो शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने जो डांस किया वो पहले से तय नहीं था. वहीं कहा गया और तुरंत वो स्टेज पर आकर डांस करने लगीं. इस वीडियो में मोनालीसा ग्रीन कलर के क्रॉप टॉप और पैंट में नजर आ रही हैं. गाने की बात करें तो मोना ने 'साकी साकी' गाने पर डांस किया. डांस की तो क्या ही बात की जाए इस मामले में कोई उनका हाथ नहीं पकड़ सकता. ये वीडियो उनके दोस्त, फैन्स और फॉलोअर्स को भी काफी पसंद आ रहा है.  एक्ट्रेस नायरा बैनर्जी ने लिखा,  उफ्फ..और इसके साथ दो फायर वाले इमोजी भी बनाए.

फैन्स ने किए ऐसे कमेंट 

एक ने लिखा, मोना जी आप डांस रियलिटी शो में जाइए गर्दा उड़ा देंगे. एक ने लिखा, आपका ये डांस किसी फिल्म में होता तो उसे हिट करवा देता. एक फैन ने उनके लुक की तारीफ की. दरअसल मोनालीसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर ही तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करती रहती हैं इस वजह से उनके इंस्टाग्राम पर कमेंट्स काफी ज्यादा रहते हैं.

मोनालीसा ने डांस के अलावा फोटोशूट की भी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. इनके साथ मोना ने जानकारी दी कि वो मिस्टर एंड मिस यूफोरिया को जज करने के लिए इस इवेंट में पहुंची थीं. इसके अलावा उन्होंने अली असगर के साथ एक रील भी शेयर की थी. शायद वो आगे चलकर अली के साथ कोई शो या इवेंट कर रही हों इसलिए ये मुलाकात हुई है. मामला क्या है ये तो समय आने पर ही पता चलेगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com