
खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
खेसारी लाल यादव ने फिर मचाया धमाल
काजल राघवानी के साथ यूं किया डांस
वीडियो को 30 लाख बार देखा गया
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने एयरपोर्ट पर किया ऐसा बचपना, Video हुआ वायरल
देखें Video-
फिलहाल खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) कोई भी गाना यूट्यूब पर जल्द फ्लॉप नहीं होता. उनका हर गाना दर्शक काफी उत्सुकुता के साथ देखते हैं. 'बलमजी लव यू' (Balam Ji Love You) का गाना 'बीपी बढ़ल बा' ने भी काफी धमाल मचाया है. इसे अब तक कुल 30 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस वीडियो को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है.
इस गाने को खुद खेसारी लाल यादव और हनी बी ने गाया है, जबकि लिरिक्स आजाद सिंह ने लिखा है. 'बीपी बढ़ल बा' (BP Badhal Ba) गाने को ओम झा ने म्यूजिक दिया है. फिल्म में न सिर्फ खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी हैं बल्कि अक्षरा सिंह, अशोक समर्थ, शुभी शर्मा और स्मृति भी प्रमुख किरदार में हैं.
भोजपुरी एक्ट्रेस ने को-स्टार को बताया गीदड़ तो उसने जड़ दिया तमाचा, Video हुआ वायरल
देखें ट्रेलर-
बता दें, खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) की जोड़ी भोजपुरी (Bhojpuri) फिल्म 'संघर्ष' में भी दिखी थी. खेसारी-काजल की मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था, और काजल राघवानी इसमें काफी बेबाक अंदाज में दिखी थीं. खेसारी लाल यादव की आने वाली फिल्मों में 'दबंग सरकार' और 'कुली नं. 1' भी है. 'कुली नं. 1' में खेसारी लाल यादव गोविंदा वाला किरदरा निभाएंगे. हालांकि उनकी हीरोइन अभी तक फिक्स नहीं हुई है. 'दबंग सरकार' में खेसारी लाल यादव कड़क पुलिस अफसर के रोल में दिखे.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं