विज्ञापन
This Article is From May 06, 2022

खेसारी लाल ने साड़ी पहन भोजपुरिया स्टाइल में किया ताबड़तोड़ डांस, ऑडियंस ने कुर्सी पर खड़े होकर बजाई तालियां

खेसारी लाल के इस वीडियो ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है. यूं सिर पर चुनरी ओढ़ खेसारी लाल के डांस ने जमकर वाहवाही लूटी.

खेसारी लाल ने साड़ी पहन भोजपुरिया स्टाइल में किया ताबड़तोड़ डांस, ऑडियंस ने कुर्सी पर खड़े होकर बजाई तालियां
खेसारी लाल ने साड़ी पहन भोजपुरिया स्टाइल में किया ताबड़तोड़ डांस
नई दिल्ली:

भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार खेसारी लाल के अंदाज ने तो फैन्स को दीवाना बना दिया है. उनके गाने आते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा देते हैं. खेसारी लाल के गाने पुराने हो या नए वे हमेशा ट्रेंडिंग लिस्ट में रहते हैं. खेसारी की पॉपुलेरिटी का कोई हिसाब नहीं है. खेसारी की एक झलक देखने के लिए उनके चाहने वाले घंटों इंतजार करते हैं. वहीं हाल ही में खेसारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खास पंसद किया जा रहा है. यह वीडियो कहीं और का नहीं बल्की कपिल शर्मा शो का है. 

खेसारी लाल के इस वीडियो ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है. फैन्स इस वीडियो को बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं. यह वीडियो कपिल शर्मा शो का है. जहां खेसारी लाल साड़ी पहन भोजपुरी गाने पर भोजपुरिया स्टाइल में डांस करते दिखाई दे रहे हैं. खेसारी लाल के डांस की लचक देख शो में बैठी ऑडियंस भी अपने आप को डांस करने से रोक नहीं पाई. ऐसा तो पहली ही बार हुआ था की जब खेसारी डांस करने के लिए उठे हों और ऑडियंस भी खड़े हो उनका पूरा साथ दे रही हो. 

खेसारी का ये डांस देख फैन्स भी अपने आपको रोक ना सके उन्होंने भी शो में कुर्सी पर खड़े होकर तालियां बजाईं. खेसारी के डांस ने शो का माहौल ही बदल लिया. बता दें की यह वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही है. इस वीडियो पर खेसारी के एक फैन ने कमेंट करते हुए कहा-क्या बात है भइया आपके जैसा कोई नहीं, तो वहीं दूसरे ने लिखा- एक नंबर डांस. 

VIDEO: हुमा कुरैशी की ईद पार्टी में पहुंचे रिया चक्रवर्ती और रकुल प्रीत सहित कई सेलेब्‍स

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Khesari Lal, Khesari Lal Yadav, Khesari Lal Ke Gana, Khesari Lal New Song 2022, Khesari Lal Viral Video, Khesari Lal Dance Video, Khesari Lal Latest Dance Video, Bhojpuri Super Star, Bhojpuri Super Star Khesari Lal, Khesari Lal Viral Songs, Khesari Lal Youtube Videos, खेसारी लाल साड़ी पहन के नाचे, खेसारी लाल, खेसारी लाल यादव वीडियो, खेसारी लाल डांस