Bhojpuri Holi Gana: भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) में खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav), पवन सिंह (Pawan Singh) और निरहुआ (Nirahua) को हिट फिल्मों की गारंटी माना जाता है. ये तीनों कलाकार अपने गानों और फिल्मों से भोजपुरी के दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं. आए दिन तीनों सुपरस्टार्स के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. होली (Holi 2019) के मौके पर भी भोजपुरी सिनेमा के चहते सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav), पवन सिंह (Pawan Singh) और निरहुआ (Nirahua), अक्षरा सिंह (Akshara Singh) एक से एक होली के गाने लेकर आए हैं. इन सबके गानों को (Bhojpuri Song) लोग खूब सुन रहे हैं. इन सारे स्टारों का वीडियो होली के मौके पर यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. इस तरह भोजपुरी सितारों ने अपने होली गीतों से 'होली मुबारक (Holi Mubarak)' कह दिया है.
Sapna Choudhary के तूफानी डांस ने मचा दिया हंगामा, वायरल हुआ Video
भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के दर्शकों के लिए उनके चहेते स्टारों ने अपने होली वीडियो सॉन्ग से खास गिफ्ट दिया है. यूपी और बिहार में खासतौर पर होली (Holi 2019) का क्रेज रहता है. ऐसे में लोग खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav), पवन सिंह (Pawan Singh) और निरहुआ (Nirahua) के गानों को देख और सुनकर क्रेजी हुए जा रहे हैं.
Bhojpuri Cinema: पवन सिंह की फिल्म 'क्रैक फाइटर' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, बार-बार देखा जा रहा Video
होली (Holi 2019) के मौके पर अपने चहते भोजपुरी स्टारों के यह 5 खास वीडियो देखें ...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं