पूनम दुबे
नई दिल्ली:
भोजपुरी फिल्मों की अदाकारा पूनम दुबे अब नए अंदाज में नजर आने जा रही है. वे अपनी अगली फिल्म में पुलिस अफसर के किरदार में दिखेंगी. भोजपुरी सिनेमा में वे अपनी खूबसूरती की वजह से खास स्थान रखती है, अब वे रफ-टफ अंदाज में दिखेंगी जो उनके फैन्स के लिए वाकई मजेदार होगा. पूनम ने बताया, "डायरेक्टर रवि सिन्हा की फिल्म 'दुश्मन सरहद पार के' में वे एक जांबाज पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं जो सरहद पार के दुश्मनों के छक्के छुड़ा देती है."
भोजपुरी की करीना कपूर बन रही हैं 'Zero Figure' वाली पूनम दुबे...
पूनम दुबे की छवि एक ग्लैमरस अभिनेत्री की रही है लेकिन उन्होंने कई फिल्मों में लीक से हटकर भूमिका भी की है, जिसकी जमकर सराहना भी हुई है. 'दुश्मन सरहद पार के' में भी उनकी भूमिका उनकी छवि से अलग है. बहरहाल, पूनम दुबे के इस नए अवतार से उनके चाहने वालो के बीच फिल्म को लेकर उत्सुकता है.
Video: 'जुड़वां-2' के कलाकारों से खास मुलाकात
YouTube पर इस 'सिपाही' का वीडियो हुआ Viral, एक करोड़ से ज्यादा हो चुके हैं Views
यही नहीं, पूनम दुबे अपनी फिगर की वजह से भी भोजपुरी सिनेमा में खास पहचान रखती हैं क्योंकि इस इंडस्ट्री की हीरोइनें साइज जीरो को एवॉयड ही करती हैं. लेकिन पूनम दुबे ने साइज जीरो हासिल किया है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
भोजपुरी की करीना कपूर बन रही हैं 'Zero Figure' वाली पूनम दुबे...
पूनम दुबे की छवि एक ग्लैमरस अभिनेत्री की रही है लेकिन उन्होंने कई फिल्मों में लीक से हटकर भूमिका भी की है, जिसकी जमकर सराहना भी हुई है. 'दुश्मन सरहद पार के' में भी उनकी भूमिका उनकी छवि से अलग है. बहरहाल, पूनम दुबे के इस नए अवतार से उनके चाहने वालो के बीच फिल्म को लेकर उत्सुकता है.
Video: 'जुड़वां-2' के कलाकारों से खास मुलाकात
YouTube पर इस 'सिपाही' का वीडियो हुआ Viral, एक करोड़ से ज्यादा हो चुके हैं Views
यही नहीं, पूनम दुबे अपनी फिगर की वजह से भी भोजपुरी सिनेमा में खास पहचान रखती हैं क्योंकि इस इंडस्ट्री की हीरोइनें साइज जीरो को एवॉयड ही करती हैं. लेकिन पूनम दुबे ने साइज जीरो हासिल किया है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं