विज्ञापन
This Article is From Jan 30, 2018

‘डमरू’ का Teaser रिलीज होते ही Viral, निर्माताओं का दावा- धो डालेगी अश्लीलता के सारे आरोप

Damru का टीजर रिलीज होते ही वायरल हो गया है. YouTube पर लगभग पांच लाख लोग इसे अभी तक देख चुके हैं.

‘डमरू’ का Teaser रिलीज होते ही Viral, निर्माताओं का दावा- धो डालेगी अश्लीलता के सारे आरोप
'डमरू' में खेसारी लाल यादव
नई दिल्ली: खेसारीलाल यादव की फिल्‍म ‘डमरू’ का टीजर रिलीज होते ही वायरल हो गया है. YouTube पर लगभग पांच लाख लोग इसे अभी तक देख चुके हैं. 'डमरू' के टीजर में भोजपुरी सिनेमा के वरसटाइल एक्‍टर अवधेश मिश्रा की दमदार आवाज में वॉयस ओवर है. टीजर देखकर साफ इस बात का साफ पता चलता है कि यह अन्‍य भोजपुरी फिल्‍मों से काफी अलग है. लेकिन फिल्म में जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है और खेसारी लाल यादल खतरनाक अंदाज में दिख रहे हैं. 'डमरू' के निर्माताओं का दावा है कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री पर लगने वाले अश्लीलता के सभी आरोपों को ये फिल्म धो डालेगी.

होली से पहले ही इन सुपरस्टार्स ने स्टेज पर मचाया हंगामा, YouTube पर Viral हुआ वीडियो



आम्रपाली के बाद काजल ने मचाई धूम, Youtube पर सनसनी बना यह गाना...

बता दें कि ‘डमरू’के टीजर से पहले इसके फर्स्‍ट लुक ने भी जमकर हंगामा बरपाया था. हालांकि फिल्‍म अभी रिलीज नहीं हुई है. मगर उससे इसने एक ऐसा कीर्तिमान स्थापित कर लिया, जो किसी भी भोजपुरी फिल्‍म के नाम नहीं है. मूवी और शोज की पॉपुलेरिटी को काउंट करने वाली वेबसाइट IMDb ने ‘डमरू’ को अपनी लिस्‍ट में संजय लीला भंसाली की 'पद्मावत' के साथ जगह दी थी. 
 
damru

Youtube पर मचाई इस गाने ने ऐसी धूम, लोग हैं कि देखे ही जा रहे हैं

फिल्‍म को मिल रहे शानदार रिस्‍पांस से फिल्म के प्रोड्यूसर प्रदीप कुमार शर्मा और निर्देशक रजनीश मिश्रा काफी खुश हैं. भक्ति और श्रद्धा की कहानी भोजपुरिया पर्दे पर ‘डमरू’ में देखने को मिलेगी.

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com