
भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
यूट्यूब क्वीन है आम्रपाली दुबे
मलाइका को देती हैं टक्कर
भोजपुरी फिल्म की सुपरस्टार हैं
होली का हुड़ंदग लेकर आए ये सुपरस्टार, YouTube पर Viral हुआ ‘होली में GST जोड़के’
बता दें, आम्रपाली दुबे सुपर स्टार पवन सिंह के साथ ‘रात दिया बुता.....’के जरिये सनसनी फैला चुकी हैं और इस गाने को यूट्यूब पर इतनी बार देखा गया कि वे यूट्यूब क्वीन बन गईं. हाल ही में आम्रपाली ने खेसारीलाल यादव के साथ उनकी फिल्म ‘दुलहिन गंगा पार के’ के लिए भी एक आइटम नंबर किया है.
इस फिल्म के एक्शन और लोकेशन देखकर बॉलीवुड को जाएंगे भूल, Teaser हुआ Viral
इसी बीच आम्रपाली ने ‘दिलवाले’ के लिए चिंटू के साथ शूट पूरा कर लिया है, जिसे बारे में उनका कहना है कि एक्टिंग के अलावा डांस उनका पैशन है. इसलिए उन्हें आइटम नंबर से गुरेज नहीं है. आम्रपाली दुबे ने कहा कि पवन सिंह, खेसारीलाल यादव के बाद अब प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ अनुभव काफी अच्छा रहा. तीनों स्टार अपने-अपने फन के माहिर हैं. चिंटू के साथ भी काम करे बड़ा मजा आया.
सनी लियोन से इंस्पायर हुई ये सुपरस्टार, करने जा रही है ये काम
गौरतलब है कि आम्रपाली दुबे भोजपुरी स्क्रीन की बड़ी अदाकारा हैं, जो ऑन स्क्रीन जुबली स्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ के साथ दर्शकों के बीच पसंद की जाती हैं. मगर पिछले दिनों से वे एक नया प्रयोग करते हुए दूसरे स्टार के साथ उनकी फिल्म में आईटम नंबर करती नजर आ रही हैं, जो फॉर्मूला सुपर हिट रहा है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं