
भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी (Kajal Raghwani)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
काजल राघवानी का एक और वीडियो
कछुए के साथ यूं की मस्ती
वीडियो इंटरनेट पर हुआ वायरल
सपना चौधरी का 'मेरा चांद' सॉन्ग करवा चौथ पर हो रहा वायरल, 9 करोड़ लोग देख चुके हैं Video
काजल राघवानी (Kajal Raghwani) के इंस्टाग्राम पोस्ट को देखा जाए तो वह जानवरों के प्रति प्यार दिखाने में बिल्कुल भी नहीं चूकतीं. पालतू जानवरों के लिए वह अक्सर वीडियो पोस्ट करती रहती हैं.
वैसे भी काजल राघवानी भोजपुरी की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली हीरोइनों में हैं. काजल राघवानी एक फिल्म के लगभग नौ लाख रुपये लेती हैं. काजल राघवानी की जोड़ी जब भी खेसारी लाल यादव के साथ आई है, उन्होंने कहर ही बरपाया है. हाल ही में खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की फिल्म 'बलमजी लव यू (Balamji Love You)' का नया सॉन्ग रिलीज हुआ. 'तोहरे कारणवा' सॉन्ग में खेसारी लाल यादव काजल राघवानी (Kajal Raghwani) के साथ कुश्ती के मैदान में धमाचौकड़ी मचा रहे हैं.
Karva Chauth 2018: शादी से पहले ऐश्वर्या ने सलमान खान के लिए रखा था करवा चौथ का व्रत, केमिस्ट्री हुई थी सुपरहिट
खेसारी लाल और काजल राघवानी का यह रोमांटिक सॉन्ग काफी मेलॉडियस है, और भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) पर लगने वाले अश्लीलता के आरोपों को धो डालता है. खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) इसमें बहुत ही खूबसूरत अंदाज में नजर आ रहे हैं, और 'तोहरे कारणवा' ,सॉन्ग को बहुत ही प्यारे ढंग से फिल्माया गया है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं