विज्ञापन
This Article is From Mar 08, 2019

Bhojpuri Cinema: निरहुआ से शादी के लिए आम्रपाली दुबे ने उनकी मम्मी को यूं लगाया मक्खन, वायरल हुआ Video

Bhojpuri Cinema: दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) उर्फ  निरहुआ (Nirahua) और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) की जोड़ी ने सोशल मीडिया पर फिर से तहलका मचा दिया है.

Bhojpuri Cinema: निरहुआ से शादी के लिए आम्रपाली दुबे ने उनकी मम्मी को यूं लगाया मक्खन, वायरल हुआ Video
Bhojpuri Cinema: आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और निरहुआ (Nirahua) की जोड़ी ने उड़ाया गरदा
नई दिल्ली:

भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) में हमेशा धूम मचाने वाली जोड़ी दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) उर्फ  निरहुआ (Nirahua) और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey)  ने सोशल मीडिया पर फिर से तहलका मचा दिया है.  दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) उर्फ  निरहुआ (Nirahua) इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) शादी के लिए निरहुआ (Nirahua) की मां को मक्खन लगा रही हैं. दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) उर्फ  निरहुआ (Nirahua) और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) के इस वीडियो गदक काट दिया है.

Bhojpuri Cinema: आम्रपाली दुबे कर बैठीं जिद, बोलीं- हमका चऊमीन मंगाइ दो ऐ सैंया...देखें Video

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nirahua (@dineshlalyadav) on


दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) उर्फ  निरहुआ (Nirahua) द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) उनकी मां को शादी के लिए एक भोजपुरी सॉन्ग (Bhojpuri Song) के जरिए मनाती दिख रही हैं. जबकि निरहुआ (Nirahua) सोफे के पीछे से मजाक करते दिख रहे हैं. इस वीडियो में आम्रपाली दुबे अलग ही अंदाज में नजर आ रही हैं. लोगों को (Nirahua) और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) का अंदाज खूब भा रहा है.

Bhojpuri Cinema: निरहुआ डूबे होली के रंग में, झूमकर बोले- आवा ऐ आम्रपाली निरहुआ रंग डाली- वायरल हुआ Video

 


दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) उर्फ  निरहुआ (Nirahua) आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) की जोड़ी फिल्मों में हिट की गारंटी माना जाती है. इन दोनों कलाकारों का कोई भी वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा देता है. निरहुआ और आम्रपाली की फिल्म 'निरहुआ चलल लंदन (Nirahua Chalal London)' वैलेंटाइन्स डे के मौके पर रिलीज हुई थी, और फिल्म को खूब पसंद किया गया था. अभी भी निरहुआ और आम्रपाली दुबे की 'निरहुआ चलल लंदन' के सॉन्ग यूट्यूब (YouTube) पर जमकर तहलका मचा रहे हैं. 

 

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com