Video: पत्नी गौरी संग फोटो खिंचवा रहे थे शाहरुख, तभी कुछ ऐसा करता नजर आया ये शख्स...
आम्रपाली दुबे ने एक मिनट का एक वीडियो बनाकर 'नचनिया' के प्रचारक को भेजा. उन्होंने इसे इंस्टाग्राम पर डाल दिया और व्हाट्सप्प के कई ग्रुप में भी भेजा. वीडियो में उन्होंने फिल्म के अलावा मुख्य कलाकार अविनाश द्विवदी और ऋचा दीक्षित के अभिनय की भी तारीफ की है और कहा है कि मेरे भाई की फिल्म को उसी तरह प्यार दें जैसे उनकी फिल्म को देते हैं.
शिल्पा शिंदे और सुनील ग्रोवर ने 'सांसों को सांसों में ढलने दो जरा...' पर किया इस अंदाज में रोमांस, वीडियो हुआ वायरल
इस बीच नचनिया का तीसरा गाना भी वर्ल्ड वाइड म्यूजिक ने यूट्यूब पर लांच कर दिया है. उल्लेखनीय है कि 'नचनिया' का निर्माण जय ओम प्रोडक्शन के बैनर तले निर्माता विशाल दुबे ने किया है जबकि इसके निर्देशक हैं समीर रमेश सुर्वे. 'नचनिया' में अविनाश द्विवेदी लीड रोल में है. फिल्म में उनके अपोजिट श्रद्धा चव्हाण हैं जबकि लोकप्रिय कलाकार प्रकाश जैस फिल्म में संगीत के छात्र की भूमिका में हैं और उनके अपोजिट ऋचा दीक्षित हैं. निर्माता विशाल दुबे ने बताया कि 'नचनिया' मनोरंजन से भरपूर लेकिन अश्लीलता से परे फिल्म है जिसे हर उम्र के दर्शक देख सकते हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं