विज्ञापन
This Article is From Mar 16, 2022

भोजपुरी स्टार आम्रपाली दुबे की डांसिंग में कुछ अलग है बात, क्या आपने नोटिस किया- देखें VIDEO

आम्रपाली दुबे के डांस वीडियो का फैन्स शिद्दत से इंतजार करते हैं. हर अंदाज के साथ आम्रपाली दुबे भी फैन्स को विजुअल ट्रीट देने से नहीं चूकतीं. आइए देखते हैं आम्रपाली दुबे की इस अलहदा डांसिंग स्टाइल को, जिनमें फैन्स ने उन्हें बेहद पसंद किया.

भोजपुरी स्टार आम्रपाली दुबे की डांसिंग में कुछ अलग है बात, क्या आपने नोटिस किया- देखें VIDEO
आम्रपाली दुबे के पांच डांस वीडियो
नई दिल्ली:

भोजपुरी स्टार आम्रपाली दुबे की खूबसूरती के कायल लोगों की कमी नहीं है. सोशल मीडिया पर भी आम्रपाली दुबे की अदाओं की तूती बोलती है. भोजपुरी सिनेमा की ये हसीन अदाकारा अपनी मुस्कान से ही फैन्स के दिल में घर बना लेती है. इंस्टाग्राम पर खासी एक्टिव आम्रपाली दुबे अक्सर अपनी फिल्मों के ट्रेलर या बिहाइंड द सीन्स वीडियो भी शेयर करती हैं. को-स्टार्स के साथ आम्रपाली दुबे की मस्ती को तो लोग पसंद करते ही हैं. उनके दूसरे वीडियो पर भी दीवानों की तरह कमेंट करना नहीं भूलते. खास तौर से आम्रपाली दुबे के डांस वीडियो का फैन्स शिद्दत से इंतजार करते हैं. हर अंदाज के साथ आम्रपाली दुबे भी फैन्स को विजुअल ट्रीट देने से नहीं चूकतीं. आइए देखते हैं आम्रपाली दुबे की इस अलहदा डांसिंग स्टाइल को, जिनमें फैन्स ने उन्हें बेहद पसंद किया. 

कच्चा बादाम स्टाइल

कच्चा बादाम ट्रेंड में शामिल होने से आम्रपाली भी खुद को रोक नहीं सकीं. गोल्डन बॉर्डर से सजी बैंगनी साड़ी में उन्होंने कच्चा बादाम पर खूब डांस किया. लास्ट में उनका डांसिंग ट्विस्ट फैन्स को काफी पसंद भी आया.

कोस्टार्स के साथ मस्ती

इस वीडियो में आम्रपाली दुबे अपने को-स्टार्स के साथ घरवाली-बाहरवाली गाने पर ठुमके लगाते दिख रही हैं. कॉपर कलर की साड़ी और भारी झुमकों में आम्रपाली के नाज नखरे बेहद कमाल लग रहे हैं.

गुलाबी लहंगे पर ओवरसाइज चश्मा

आम्रपाली दुबे का ये अंदाज भी खूब है. गुलाबी रंग के लहंगे में ट्रेडिशनल लुक में दिखाई दे रही आम्रपाली दुबे ने ओवरसाइज शेड्स कैरी किए हैं. और फिर लगाए हैं ठुमके, वो भी बिलकुल देसी अंदाज में.

गंगूबाई स्टाइल

ठुमके तो आपने बहुत देखे अब सिर्फ अदाओं पर गौर करें. कभी आंखों के इशारे से तो कभी हाव भाव से आम्रपाली दुबे गजब ढा रही हैं. बिना जगह से उठे डांस का ये अंदाज भी खूब है.

बहनों के साथ मस्ती

अपनी बहनों के साथ भी आम्रपाली दुबे ने डांस वीडियो शेयर किया है. जिसमें तीनों बहनें नजरें मिलाना नजरें चुराना पर झूम कर डांस करती दिखाई दे रही हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com