Advertisement

Japan Open 2019: पहले ही दौर में एचएस प्रणॉय से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हुए के.श्रीकांत

Advertisement
Read Time: 2 mins
के.श्रीकांत पर प्रणॉय की यह दूसरी जीत है
टोक्यो:

भारतीय स्टार शटलर के.श्रीकांत (Kidambi Srikanth) का जापान ओपन 2019 (Japan Open 2019) में भी खराब प्रदर्शन जारी है. टूर्नामेंट में पहले दौर के मैच में उन्हें अपने ही देश के एचएस प्रणॉय (HS Prannoy) से हार का सामना करना पड़ा. प्रणॉय ने एक घंटे तक चले मैच में श्रीकांत को 13-21, 21-11, 22-20 से हराया. हालांकि आठवीं वरीयता प्राप्त श्रीकांत पहले गेम को 21-13 से जीतने में सफल रहे. लेकिन प्रणॉय ने अगले दो मैचों में शानदार वापसी की और मैच को आगे बढ़ाते हुए जीत अपने झोली में डाल ली. इस जीत के साथ ही प्रणॉय टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंच गए. 

Japan Open 2019: जापानी खिलाड़ी निशिमोतो को हराकर दूसरे दौर में पहुंचे भारत के बी. साई प्रणीत

इस मैच से पहले इस जोड़ी ने अतीत में पांच बार एक-दूसरे का सामना किया था, जिसमें श्रीकांत चार मैचों में जीत दर्ज की थी. इससे पहले हुए इंडोनेशिया ओपन में भी श्रीकांत 39 मिनट के दूसरे दौर की प्रतियोगिता में हांगकांग के एनजी का लॉन्ग एंगस से 17-21, 19-21 से हारकर बाहर हो गए थे. 

BADMINTON: पीवी सिंधू अपने प्रशंसकों को देंगी जापान ओपन में यह तोहफा, साइना नेहवाल की भी वापसी

इस बीच मिश्रित युगल स्पर्धा में प्रणव जेरी चोपड़ा और रेड्डी एन. सिक्की की भारतीय जोड़ी भी अपने शुरुआती मैच में चीनी जोड़ी ज़ेंड सी वेई और हुआंग या कियॉन्ग से 11-21, 14-21 से  हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई.

वीडियो: साइना नेहवाल ने पीएम मोदी को भेंट किया बैडमिंटन रैकेट

Featured Video Of The Day
Lok Sabha Elections 2024: Haryana के दंगल में जाति का दांव, किसे फायदा किसे नुकसान? | Data Centre

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: