
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अयोध्या से बसपा प्रत्याशी हैं आरोपी बज्मी सिद्दीकी
इसी युवती ने पहले भी बसपा प्रत्याशी पर दर्ज कराया था रेप का केस
बज्मी सिद्दीकी ने कहा - विपक्षी पार्टियों की साजिश
पीड़िता का आरोप है कि गुरुवार की रात बसपा प्रत्याशी अपने साथियों के साथ आए और उसके परिजनों से मारपीट की. इस दौरान बसपा प्रत्याशी समेत सभी ने उसके साथ गैंगरेप भी किया.
इससे पहले भी बसपा प्रत्याशी के खिलाफ रेप का केस इसी युवती ने दर्ज कराया था. तब पुलिन ने उनके साथियों को तो जेल भेज दिया था लेकिन सिद्दीकी का नाम निकाल दिया गया था.
आरोपों के जवाब में बज्मी सिद्दीकी ने कहा है कि प्रदेश में बसपा की लहर चल रही है, वह चुनाव जीत रहे हैं, इससे डरकर विपक्षी पार्टी उनके खिलाफ साजिश रच रही है.
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि सिद्दीकी के साथी रहमान, गफ्फार, चांद, पप्पू, परवेज ने हमें बुरी तरह पीटा. छोटे बच्चे को भी उठाकर पटक दिया. सभी को बेरहमी से पीटा. मेरे मुंह और नाक से खून बहने लगा था.
पीड़िता ने यह भी बताया कि पहले लोकेशन गलत दिखाकर कोतवाल ने उसका नाम केस से हटा दिया था. इसके बाद सिद्दिकी की हिम्मत काफी बढ़ गई और गुरुवाार की रात उसने रेप किया.
पीड़िता के रिश्तेदार मो. मुकीम ने बताया, मैं विकलांग हूं, मुझे इसके बारे में कुछ भी मालूम नहीं था कि क्या हुआ है. बाहर से कुंडी खटखटाने पर मैंने दरवाजा खोला तो 4 लोग अंदर आए. इसके बाद मुझे पीटा. जब मैंने विरोध किया तो मेरा मुंह दबा दिया गया और कहा गया कि चुपचाप रहो नहीं तो जान से मार देंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Gang Rape Case, BSP Candidate, Bazmi Siddiqui, Ayodhya, Gang Rape, बज्मी सिद्दिकी, बसपा, बीएसपी, अयोध्या विधानसभा सीट, Khabar Assembly Poll 2017, Up Assembly Poll 2017