रामलीला या रासलीला? बॉलीवुड गानों पर नाच रही शूर्पणखा, रावण के सामने किया ऐसा डांस, Video देख भड़के लोग

भगवान राम का रूप धारण कर एक बार फिर रावण के पुतले का दहन किया जाएगा, लेकिन रामलीला में यह जो रंगमंच दिखाया जा रहा है, इसका भी दहन बहुत जरूरी है, नहीं तो आने वाले समय में लोगों का इस प्रथा से विश्वास उठ जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बॉलीवुड गानों पर नाच रही शूर्पणखा, रावण के सामने हो रहा मुजरा, Video देख भड़के लोग

Surpanakha and Laxman Dance Video: दशहरा के मौके पर देशभर में 10 दिनों तक चलने वाली रामलीला का स्वरूप इतना बदल जाएगा, यह तो किसी ने भी नहीं सोचा होगा. रीलवुड के जमाने में रामलीला को रासलीला बनाकर रख दिया है. यह हम नहीं कह रहे हैं कि बल्कि रामलीला के पंडालों से वायरल हो रहे इन वीडियो से ऐसा लगता है, जिन्होंने भगवान की भक्ति को भंग करने और उनका मान गिराने का काम किया है. आज 2 अक्टूबर को दशहरा है और भगवान राम का रूप धारण कर एक बार फिर रावण के पुतले का दहन किया जाएगा, लेकिन रामलीला में यह जो रंगमंच दिखाया जा रहा है, इसका भी दहन बहुत जरूरी है, नहीं तो आने वाले समय में लोगों का इस प्रथा से विश्वास उठ जाएगा.

देखें Video:

रामलीला या रासलीला ? (Ramleela Surpanakha and laxman Video Viral)
देश के अलग-अलग हिस्सों से आर रहे रामलीला की स्टेज से यह वीडियो देखने के बाद कोई भी नहीं यह नहीं कहेगा कि यह धार्मिक रामलीला है. यहां, शूर्पणखा को लक्ष्मण के सामने रोमांटिक गानों पर नचाया जा रहा है और रावण के सामने मुजरा हो रहा है. एक वीडियो में शूर्पणखा, लक्ष्मण के लिए रीलवुड के ट्रेंडिंग सॉन्ग तड़पाओगे.. तड़पा लो पर  बेचैन हो-होकर नाच रही है. वहीं, दूसरे वीडियो में पिंक रंग की साड़ी पहने शूर्पणखा बॉलीवुड की दिवंगत एक्ट्रेस दिव्या भारती के पॉपुलर गाने 'तू पागल प्रेमी आवारा' पर मटक-मटक कर नाच रही है. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'इस रामलीला में शूर्पणखा को तो सीता जी से भी ज्यादा सुंदर दिखा दिया गया है, यह सीन रामलीला का है जिसमें लक्ष्मण और शूर्पणखा संवाद चल रहा है, ऐसा सीन में पहली बार देख रहा हूं, इस पर आप लोग क्या कहोगे?

रामलीला में ये सब क्या देखना पड़ा रहा है? (Ramleela Surpanakha Viral Video)
रावण के सामने मुजरे वाले वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'आज के भारत में रावण मुजरा देखता है, शूर्पणखा बॉलीवुड गाने पर लक्ष्मण को रिझाती है, कभी कभी चुहलबाजी भी करती है, कोई पुराण लिखकर इसे ईसा पूर्व की प्रचलित प्रथा बता दे, तो इसे शास्त्र सम्मत मानकर घोंट लिया जाए और फिर हिन्दू धर्म का जयकारा लगाया जाए'. वहीं, लक्ष्मण को रिझाती शूर्पणखा के एक वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'धीरे-धीरे रामायण भी बदल रही है, आने वाले 20 साल में रामायण की स्थिति बहुत चिंताजनक हो जाएगी, इस तरह की रामायण पर आप क्या कहना चाहेंगे यह रोल लक्ष्मण और शूर्पणखा का है'. इन वीडियो को देखने के बाद लोग भी अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: नदी पार कर रहा था शेर, तभी पीछे से आफत बनकर आया हिप्पो, जंगल के राजा का फिर जो हाल हुआ, किसी ने सोचा नहीं था

गर्भनिरोधक कॉइल भी न रोक सका जन्म, पैदा होते ही हाथ में Contraceptive Coil पकड़े दिखा बच्चा, डॉक्टर भी हैरान

Advertisement

सांपों से भरे कुएं में गिरी महिला, 54 घंटे तक दीवार से चिपकी रही, जानिए फिर कैसे बची जान?


 

Featured Video Of The Day
Rishikesh में सामूहिक क्लीनेथॉन: पहाड़ियों और जलाशयों को स्वच्छ रखना | Banega Swasth India Season 12