3 minutes ago
अलास्का:

Trump Putin Alaska Meeting Live Update: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) की अलास्का मीटिंग शुरू हो गई है. रेड कार्पेट पर हाथ मिलाने के बाद, डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन अपनी प्रतीक्षारत गाड़ियों की ओर बढ़े. पुतिन अपनी "ऑरस" लिमोज़ीन लेकर आए थे और उसे विमानों के पास टरमैक पर देखा गया था, फिर भी रूसी राष्ट्रपति "द बीस्ट" के नाम से मशहूर अमेरिकी राष्ट्रपति लिमोज़ीन में सवार हो गए. रूसी राष्ट्रपति के चेहरे पर एक बड़ी मुस्कान थी, जबकि ट्रंप भीड़ की ओर हाथ हिलाते हुए दिखाई दिए.

इस मीटिंग के लिए अमेरिकी प्रांत अलास्का की राजधानी एंकोरेज में सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं. दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों की सुरक्षा में तैनात रहने वाले हाइली ट्रेंड कमांडो की टीम अलास्का के चप्पे-चप्पे पर नजर रख रही है. इस मीटिंग से तीन साल से चल रहे रूस-यूक्रेन युद्ध का भविष्य तय होगा. साथ ही भारत सहित दुनिया के कई देशों पर लगने वाले अमेरिकी टैरिफ पर भी बात बनेगी. इस मीटिंग के लिए दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्ष अलास्का पहुंच रहे हैं.

ट्रंप और पुतिन की महामुलाकात से पहले डोनाल्ड ट्रंप का एक बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि अगर बैठक सही नहीं चली तो मैं चला जाऊंगा. ट्रंप-पुतिन की महामुलाकात से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स पढ़ें ndtv.in के इस लाइव ब्लॉग पर.

Trump Putin Alaska Summit Live Updates:

Aug 16, 2025 02:58 (IST)

ट्रम्प और पुतिन के साथ बैठक में कौन है?

पहले बताया गया था कि डोनाल्ड ट्रम्प और व्लादिमीर पुतिन आमने-सामने बात करेंगे. लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति के अलास्का पहुंचने के कुछ ही देर बाद बताया गया कि योजना में बदलाव किया गया है और प्रमुख अधिकारी वार्ता में शामिल होंगे.

रूस के तरफ से बैठक में यूरी उशाकोव - पुतिन के विदेश नीति सलाहकार. वह एक पूर्व सोवियत राजनयिक हैं और 1998 से 2008 तक अमेरिका में रूस के राजदूत रहे है. सर्गेई लावरोव - 2004 से रूस के विदेश मंत्री और पुतिन के अनुवादक शामिल है. 

अमेरिकी के तरफ से  स्टीव विटकॉफ - पूर्व रियल एस्टेट डेवलपर और अब मध्य पूर्व और रूस दोनों के लिए डोनाल्ड ट्रम्प के विशेष दूत. उन्होंने हाल के महीनों में मास्को की कई यात्राएं की हैं. मार्को रुबियो - अमेरिकी विदेश मंत्री और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार. वे पहले फ्लोरिडा से सीनेटर रह चुके हैं. इसके साथ ही ट्रम्प के अनुवादक.

Aug 16, 2025 02:44 (IST)

90 मिनट से चल रही है ट्रंप और पुतिन की बैठक

डोनाल्ड ट्रम्प की व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत डेढ़ घंटे से अधिक समय से चल रही है और महत्वपूर्ण हो सकती है.

Aug 16, 2025 02:40 (IST)

व्हाइट हाउस ने पुतिन के बगल में मुस्कुराते हुए ट्रंप की तस्वीर जारी की

Aug 16, 2025 02:38 (IST)

डोनाल्ड ट्रंप, व्लादिमीर पुतिन और उनकी टीमें यूक्रेन युद्ध पर बातचीत जारी है और उसके बाद एक संवाददाता सम्मेलन के लिए मंच तैयार किया गया है. 

Aug 16, 2025 02:35 (IST)

मीडिया के सवालों पर पुतिन की चुप्पी, बैठक पर दुनिया की नजर

अलास्का स्थित समिट स्थल पर व्लादिमीर पुतिन और डोनाल्ड ट्रंप पहुंच चुके हैं. जैसे ही दोनों नेता कैमरों के सामने आए, मीडियाकर्मियों ने पुतिन से कई तीखे सवाल पूछे. हालांकि, रूसी राष्ट्रपति ने किसी भी सवाल का स्पष्ट जवाब देने से परहेज किया और चुप्पी साधे रखी. अब दोनों नेताओं के बीच औपचारिक बैठक की शुरुआत हो चुकी है।. इस मुलाकात को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निगाहें टिकी हुई हैं, लेकिन मीडिया के सवालों से बचना कई नई अटकलों को जन्म दे रहा है.

Aug 16, 2025 02:18 (IST)

ट्रम्प और पुतिन के मुलाकात के बीच स्वागत के लिए बी-2 बमवर्षक विमान ने उड़ान भरी

Advertisement
Aug 16, 2025 02:18 (IST)

गर्मजोशी, मुस्कान और एक ही कार से यात्रा... ट्रंप-पुतिन की मुलाकात के संकेत क्या हैं? | Donald Trump and Vladimir Putin meet on the red carpet in Alaska

पुतिन के चेहरे पर गहरी मुस्कान थी, जबकि ट्रंप भीड़ की ओर हाथ हिलाते हुए आत्मविश्वास से भरे नजर आए. दोनों नेताओं की बॉडी लैंग्वेज सहज और सकारात्मक दिखी. रेड कार्पेट पर चलते हुए दोनों आपस में बातचीत करते रहे और उनके चेहरे पर हल्की मुस्कान बनी रही.

Aug 16, 2025 01:26 (IST)

रूस-यूक्रेन युद्ध पर केंद्रित है यह वार्ता

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एंकोरेज में रूस-यूक्रेन युद्ध पर केंद्रित वार्ता की. इस दौरान रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहें.

Advertisement
Aug 16, 2025 01:07 (IST)

ट्रंप औप पुतिन के बीच अलास्का में महाबैठक जारी

डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन की अलास्का में बैठक शुरू हो गई है. अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो और उनके दूत स्टीव विटकॉफ ट्रंप के साथ बैठे हैं, जबकि रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और उनके सहयोगी यूरी उशाकोव पुतिन के बगल में बैठे हैं

Aug 16, 2025 00:57 (IST)

डोनाल्ड ट्रंप-व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात

Advertisement
Aug 16, 2025 00:51 (IST)

ट्रंप और पुतिन शिखर सम्मेलन स्थल की ओर एक ही कार से रवाना हुए

रेड कार्पेट पर हाथ मिलाने के बाद, डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन अपनी प्रतीक्षारत गाड़ियों की ओर बढ़े. पुतिन अपनी "ऑरस" लिमोज़ीन लेकर आए थे, और उसे विमानों के पास टरमैक पर देखा गया था, फिर भी रूसी राष्ट्रपति "द बीस्ट" के नाम से मशहूर अमेरिकी राष्ट्रपति लिमोज़ीन में सवार हो गए. रूसी राष्ट्रपति के चेहरे पर एक बड़ी मुस्कान थी, जबकि ट्रंप भीड़ की ओर हाथ हिलाते हुए दिखाई दिए. 

Aug 16, 2025 00:45 (IST)

ट्रंप और पुतिन अलास्का में मिले

अपनी पिछली मुलाकात के छह साल से भी ज़्यादा समय बाद, डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन एक बार फिर आमने-सामने हैं. अलास्का के एंकोरेज स्थित एल्मेंडॉर्फ-रिचर्डसन सैन्य अड्डे पर अपने विमानों से उतरने के बाद दोनों नेताओं ने हाथ मिलाकर एक-दूसरे का अभिवादन किया. मुस्कुराते हुए ट्रंप ने रेड कार्पेट पर रूसी राष्ट्रपति के पास आते ही तालियां भी बजाईं. 

Advertisement
Aug 16, 2025 00:42 (IST)

विमान से बाहर आए ट्रंप और पुतिन

Aug 16, 2025 00:36 (IST)

वार्ता के लिए रूसी प्रतिनिधिमंडल की पुष्टि

इस बात की पुष्टि मिल गई है कि व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत में कौन शामिल होगा. रूसी राष्ट्रपति के साथ उनके विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और उनके सहयोगी यूरी उशाकोव भी शामिल होंगे. डोनाल्ड ट्रंप के साथ मार्को रुबियो और स्टीव विटकॉफ भी होंगे, जो अब आमने-सामने की बजाय तीन-पर-तीन की बातचीत होगी.

Aug 16, 2025 00:30 (IST)

पुतिन अलास्का पहुंचे

डोनाल्ड ट्रंप के लगभग 30 मिनट बाद, व्लादिमीर पुतिन एल्मेंडॉर्फ-रिचर्डसन सैन्य अड्डे पर पहुंच गए हैं. दोनों नेता जल्द ही अपने विमानों से उतरेंगे.

Aug 16, 2025 00:29 (IST)

पुतिन ट्रंप से मिलने अलास्का पहुंचे

Aug 16, 2025 00:22 (IST)

ट्रंप पुतिन से अकेले नहीं, बल्कि अपने सहयोगियों के साथ मिलेंगे

व्हाइट हाउस ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब शुक्रवार को अलास्का में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से अकेले मिलने की योजना नहीं बना रहे हैं, बल्कि पूरे दौरे के दौरान उनके शीर्ष सहयोगी उनके साथ रहेंगे. समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार, व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने एयर फ़ोर्स वन में संवाददाताओं को बताया कि पहले से तय आमने-सामने की बैठक के बजाय, ट्रंप के साथ विदेश मंत्री मार्को रुबियो और विशेष दूत स्टीव विटकॉफ दोपहर के भोजन पर एक बड़ी बैठक में शामिल होंगे, जिसमें अन्य अधिकारी भी शामिल होंगे.

Aug 16, 2025 00:01 (IST)

Trump Putin Alaska Meeting: मीटिंग खराब हुई तो घर लौट जाऊंगा... ट्रंप ने दी चेतावनी

बैठक से पहले ट्रंप ने एक महत्वपूर्ण चेतावनी भी दी. उन्होंने कहा "अगर यह एक खराब बैठक रही, तो मैं किसी को फ़ोन नहीं करूंगा - मैं घर जा रहा हूं... लेकिन अगर यह एक अच्छी बैठक रही, तो मैं राष्ट्रपति जेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं को फोन करूंगा."

Aug 15, 2025 23:58 (IST)

Trump Putin Alaska Meeting: डोनाल्ड ट्रंप का विमान अलास्का पहुंचा

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर के साथ होने वाली बातचीत के लिए डोनाल्ड ट्रंप का विमान अलास्का पहुंच चुका है. ट्रंप का विमान एयरफोर्स-1 अलास्का पहुंचा है. 

Aug 15, 2025 23:55 (IST)

Trump Putin Alaska Meeting: भारत के लिए क्यों अहम है यह मुलाकात

ट्रंप और पुतिन की इस अगर शिखर सम्मेलन के माध्यम से शांति समझौता होता है तो भारत अमेरिकी टैरिफ 27 अगस्त से लगाए जाने वाले तेल शुल्क से बच सकता है. साथ ही रूस-यूक्रेन का तीन साल से चल रहा युद्ध भी समाप्त हो सकता है. हालांकि, पुतिन-ट्रंप के बीच होने वाली इस बैठक में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की शामिल नहीं हो रहे हैं.

Aug 15, 2025 23:53 (IST)

Trump Putin Alaska Meeting: दोनों नेताओं ने बातचीत से सकारात्मक निर्णय की उम्मीद जताई

ट्रंप ने फॉक्स रेडियो को दिए साक्षात्कार में रूस के राष्ट्रपति के साथ समझौता होने की उम्मीद जताई है. वहीं, पुतिन ने कहा है कि रूस-यूक्रेन युद्ध की समाप्ति के लिए ट्रंप ईमानदार प्रयास कर रहे हैं.

Aug 15, 2025 23:51 (IST)

Trump Putin Alaska Meeting: रात 12.30 बजे शुरू होगी ट्रंप-पुतिन की बैठक

मिली जानकारी के अुसार अमेरिकी और रूसी राष्ट्रपति के बीच बैठक रात 12.30 बजे से शुरू होगी. यह बैठक अलास्का की राजधानी एंकोरेज में स्थित शीत युद्धकालीन एयर फोर्स बेस पर होगी. इस महामुलाकात के लिए एंकोरेज में होटल फुल हो चुकी है. यहां कारों की एंट्री बैन की जा चुकी है.