1 month ago
अलास्का:

Trump Putin Alaska Meeting  Update:  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच अलास्का में हुई बहुप्रतीक्षित बैठक दो घंटे 45 मिनट तक चली और अब समाप्त हो चुकी है. इस बैठक के लिए ट्रंप वॉशिंगटन से जबकि पुतिन मॉस्को से अलास्का पहुंचे थे. दुनियाभर की निगाहें इस मुलाकात पर टिकी थीं, खासकर यूक्रेन की, जो इस वार्ता को लेकर काफी आशान्वित था.

हालांकि, बंद कमरे में हुई इस बातचीत से यूक्रेन युद्धविराम को लेकर कोई ठोस निष्कर्ष नहीं निकल सका है. पुतिन ने अब मॉस्को में आगे की बातचीत का प्रस्ताव दिया है, लेकिन यूक्रेन में शांति स्थापना को लेकर कोई स्पष्ट दिशा तय नहीं हो पाई है.

इससे पहले रेड कार्पेट पर हाथ मिलाने के बाद, डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन अपनी प्रतीक्षारत गाड़ियों की ओर बढ़े. पुतिन अपनी "ऑरस" लिमोज़ीन लेकर आए थे और उसे विमानों के पास टरमैक पर देखा गया था, फिर भी रूसी राष्ट्रपति "द बीस्ट" के नाम से मशहूर अमेरिकी राष्ट्रपति लिमोज़ीन में सवार हो गए. रूसी राष्ट्रपति के चेहरे पर एक बड़ी मुस्कान थी, जबकि ट्रंप भीड़ की ओर हाथ हिलाते हुए दिखाई दिए.

इस मीटिंग के लिए अमेरिकी प्रांत अलास्का की राजधानी एंकोरेज में सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं. दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों की सुरक्षा में तैनात रहने वाले हाइली ट्रेंड कमांडो की टीम अलास्का के चप्पे-चप्पे पर नजर रख रही है. इस मीटिंग से तीन साल से चल रहे रूस-यूक्रेन युद्ध का भविष्य तय होगा. साथ ही भारत सहित दुनिया के कई देशों पर लगने वाले अमेरिकी टैरिफ पर भी बात बनेगी. इस मीटिंग के लिए दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्ष अलास्का पहुंच रहे हैं.

ट्रंप और पुतिन की महामुलाकात से पहले डोनाल्ड ट्रंप का एक बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि अगर बैठक सही नहीं चली तो मैं चला जाऊंगा. ट्रंप-पुतिन की महामुलाकात से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स पढ़ें ndtv.in के इस लाइव ब्लॉग पर.

Trump Putin Alaska Summit Updates:

Aug 18, 2025 10:05 (IST)

बीजापुर नेशनल पार्क क्षेत्र में ब्लॉस्ट, एक जवान शहीद

बीजापुर के नेशनल पार्क क्षेत्र में DRG की टीम माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी. सर्चिंग के दौरान दिनांक 18 अगस्त को सुबह IED ब्लास्ट होने से Bijapur DRG टीम के एक जवान दिनेश नाग शहीद हो गये एवं 03 जवान घायल हुए हैं. घायल तीन जवानों की स्थिति सामान्य एवं खतरे से बाहर है. उन्हें प्राथमिक उपचार के उपरांत बेहतर इलाज के लिए दूसरी जगह भेजा गया है.

Aug 16, 2025 13:27 (IST)

ट्रंप से मुलाकात के बीच पुतिन के ऊपर मंडरा रही थी 'मौत की उड़न तश्तरी'

दुनिया के दो सबसे बड़े और ताकतवर नेताओं के बीच मुलाकात जब भी होती है तो उस पर हर देश की नजरें टिकी होती हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच हुई मीटिंग भी कुछ ऐसी ही थी. दोनों ही नेताओं ने गर्मजोशी से एक दूसरे का स्वागत किया और करीब तीन घंटे तक एक दूसरे के साथ रहे. इसी बीच एक ऐसा नजारा दिखा, जो काफी दिलचस्प और खतरनाक भी था. ट्रंप-पुतिन जब मंच पर थे, तब आसमान में एक मौत की उड़न तश्तरी उड़ान भर रही थी, जिसे देखकर लोग भी हैरान हो गए. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.

Aug 16, 2025 12:06 (IST)

ट्रंप-पुतिन वार्ता पर दुनिया के अखबारों ने क्या लिखा? पढ़ें

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस में उनके समकक्ष व्लादीमीर पुतिन की अलास्का में बातचीत करीब तीन घंटे चली. दोनों नेताओं की वार्ता पर दुनिया भर की निगाहें थीं. वार्ता में कोई ठोस नतीजा नहीं निकला है, लेकिन दोनों नेता जल्द मॉस्को में मिलने को राजी हुए हैं. माना जा रहा है कि पुतिन से वार्ता में जो पैगाम मिला है, ट्रंप उसे यूरोपीय देशों और यूक्रेन तक पहुंचाएंगे. दुनिया भर के अखबारों और मीडिया चैनलों में ट्रंप-पुतिन मुलाकात ही सुर्खियों में रहा. इसमें शांति और संघर्षविराम की उम्मीदें जताई गईं.

Aug 16, 2025 10:37 (IST)

क्या ट्रंप नर्वस थे या पुतिन? तस्वीरें क्या कह रहीं

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शुक्रवार को यूक्रेन में रूस के युद्ध को खत्‍म करने के लिए अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन को किसी डील पर ले जाने में असफल रहे. अलास्‍का में हुई खास मुलाकात के बाद ट्रंप ने मीडिया से कहा,  'जब तक कोई समझौता नहीं होता, तब तक कोई समझौता नहीं समझा जाएगा.' ट्रंप ने कहा कि वह यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की और यूरोपियन नेताओं को बातचीत के बारे में जानकारी देने के लिए बुलाएंगे. दोनों नेताओं ने यहां पर एक-दूसरे की खुलकर तारीफ की और ट्रंप ने तो पुतिन के लिए अलास्‍का के एंकोरेज में रेड कारपेट ही बिछा दिया था. 

Aug 16, 2025 09:50 (IST)

उन्होंने एक क्लाइंट खो दिया है... रूस से भारत के तेल आयात पर बोले ट्रंप

पुतिन से मलने के बाद अलास्का में फॉक्स न्यूज को दिए एक ताजा इंटरव्यू में ट्रंप ने दावा किया है कि रूस ने एक बड़ा तेल ग्राहक खो दिया है. उन्होंने सीधे तौर पर भारत का नाम लिया है, जो कि हैरान कर रहा है. क्योंकि भारत ने अब तक ऐसा कोई अपडेट नहीं दिया है.

Aug 16, 2025 09:19 (IST)

शतरंज की बिसात पर कैसे ट्रंप के मोहरों से ही खेल गए पुतिन

अलास्‍का सम्‍मेलन खत्‍म हो गया और इसके साथ ही यूक्रेन युद्ध के खत्‍म होने का इंतजार भी बढ़ गया है. रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन और उनके अमेरिकी समकक्ष डोनाल्‍ड ट्रंप के बीच अलास्‍का में हुए शिखर सम्‍मेलन के बाद जो प्रेस कॉन्‍फ्रेंस हुई उसे सुनकर एक बार को तो लगा कि क्‍या यह रूस और अमेरिका के बीच रिश्‍तों की नई शुरुआत है. पुतिन ने जहां इस प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा कि अगर ट्रंप 2022 में राष्‍ट्रपति होते तो शायद यह युद्ध ही नहीं होता तो वहीं ट्रंप ने भी पुतिन के साथ अपने रिश्‍तों को अच्‍छा करार दिया. मगर कहीं न कहीं पुतिन इस पूरे सम्‍मेलन में पुतिन, ट्रंप पर हावी नजर आए. यह बात खुद यूक्रेन ने भी मान ली है .

Advertisement
Aug 16, 2025 08:55 (IST)

ट्रंप ने पुतिन के साथ खेला गजब माइंडगेम, ये वीडियो देख आप भी समझ जाएंगे पूरी कहानी

दुनिया के दो सबसे शक्तिशाली देशों के सुप्रीम नेता, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच अलास्का में हुई हालिया मुलाकात सिर्फ एक कूटनीतिक बैठक नहीं थी, बल्कि ये एक चतुर और गहरी रणनीतिक चाल का हिस्सा भी थी. इस मुलाकात के दौरान काफी कुछ ऐसा हुआ, जो किसी हॉलीवुड फिल्म के दृश्य से कम नहीं था. 

Aug 16, 2025 08:50 (IST)

ट्रंप के साथ न्यूज कॉन्फ्रेंस के दौरान पुतिन ने प्रोटोकॉल तोड़ा

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पहले माइक्रोफोन लेकर प्रोटोकॉल तोड़ा. उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि बातचीत उनकी शर्तों पर शुरू हो, यहां तक ​​कि घोषणा करने के लिए हस्ताक्षरित शांति समझौते के बिना भी. आपको बता दें कि . ये 2018 के बाद से किसी अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ पहली संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस थी.

उन्होंने यूक्रेन युद्ध की शर्तों को अस्पष्ट रखते हुए इतिहास, भूगोल और अमेरिका के साथ 'पड़ोसी' संबंधों पर जोर दिया. पुतिन ने पूर्व रूसी क्षेत्र के रूप में अलास्का के इतिहास पर जोर दिया, अमेरिका और रूस को भूगोल और "साझा इतिहास" से बंधा हुआ बताया और खुद को प्रतिद्वंद्वी के बजाय एक भागीदार के रूप में चित्रित किया.उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत मुलाकात काफी समय से लंबित थी. उनके और ट्रंप के बीच अब ''बहुत अच्छा सीधा संपर्क'' है.

Advertisement
Aug 16, 2025 08:26 (IST)

डील करो... पुतिन से मुलाकात के बाद जेलेंस्की से बोले ट्रंप

पुतिन और ट्रंप के बीच मुलाकात अब खत्म हो गई है. इस मुलाकात के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा कि यूक्रेन से कहा है कि अब डील कर लेनी चाहिए. 

Aug 16, 2025 08:05 (IST)

नाटो एक्सपेंशन नहीं बल्कि ये थी रूस के यूक्रेन पर हमले की बड़ी वजह..!

अलास्‍का में अमेरिकी राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन और उनके रूसी समकक्ष व्‍लादिमीर पुतिन के बीच मुलाकात खत्‍म हो गई है.इस मीटिंग का मकसद यूक्रेन में जारी युद्ध को खत्‍म करना था और इस पर फिलहाल कोई नतीजा नहीं निकला है. युद्ध खत्‍म होगा या नहीं यह तो समय बताएगा लेकिन इस मीटिंग पर दुनियाभर की नजरें लगी रहीं. रूस-यूक्रेन युद्ध का एंड गेम कब होगा, इस बारे में अमेरिका में बड़े स्‍तर पर बहस जारी है. लेकिन फिर से यूक्रेन युद्ध पर बहस जारी है और हर कोई बस यही बात कर रहा है कि इस युद्ध के लिए आखिर कौन जिम्‍मेदार है. एक बार फिर से जानिए कि आखिर रूस ने यूक्रेन पर हमला किया क्‍यों था?

Advertisement
Aug 16, 2025 08:03 (IST)

यूक्रेन पर शिखर सम्मेलन के बाद ट्रंप, पुतिन अमेरिकी सैन्य अड्डे से हुए रवाना

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन में संघर्ष पर शिखर सम्मेलन के बाद शुक्रवार को अलास्का में एक सैन्य अड्डे से रवाना हो गए हैं. यूक्रेन युद्ध पर लगभग तीन घंटे की बातचीत के बाद दोनों नेताओं के विमानों ने संयुक्त बेस एल्मेंडोर्फ-रिचर्डसन से कुछ ही मिनटों के भीतर उड़ान भरी, जो कि मॉस्को द्वारा 2022 की शुरुआत में अपने पड़ोसी पर चौतरफा आक्रमण शुरू करने के बाद से तीन साल से अधिक समय से जारी है. 

Aug 16, 2025 07:37 (IST)

ट्रंप ने हैंडशेक के बाद जब अपनी तरफ़ खींचा पुतिन का हाथ

डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन के बीच अलास्का में हुई बैठक अब खत्म हो गई है. इस बैठक के दौरान दोनों नेताओं के बीच कई अहम मुद्दों पर बात हुई. लेकिन इस बातचीत से पहले अलास्का में पुतिन का रेड कारपेट वेलकम हुआ. अलास्का में पुतिन के स्वागत के लिए डोनाल्ड ट्रंप खुद एयरपोर्ट पर खड़े थे. पुतिन-ट्रंप की एयरपोर्ट की ये तस्वीरें दुनियाभर में अब सुर्खियां बनीं हुई हैं. 

Advertisement
Aug 16, 2025 07:21 (IST)

बंद कमरे में 2.45 घंटे बात... ट्रंप-पुतिन के बीच क्या कुछ हुई बात

शुक्रवार को अलास्‍का के एंकोरेज में तापमान 17 डिग्री सेल्सियस था. मौसम तो बसंत का लग रहा था लेकिन फिर भी दुनिया ने कई देशों ने यहां पर गर्मी का अहसास किया था. इस गर्मी की वजह थी रूस और अमेरिका के राष्‍ट्रपतियों का शिखर सम्‍मेलन. यूक्रेन में युद्ध का क्‍या होना चाहिए, इस मसले पर अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन के साथ एंकोरेज में एक अहम मीटिंग की.

Aug 16, 2025 06:56 (IST)

ट्रंप को आप पर भरोसा क्यों करना चाहिए? अलास्का बैठक से पहले पत्रकारों ने पुतिन से कैसे पूछताछ की

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उनके रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन युद्ध के भविष्य पर अलास्का में एक उच्च-स्तरीय शिखर सम्मेलन में शनिवार को लगभग 2.5 घंटे तक मुलाकात की. बैठक करीब तीन घंटे तक चली. हालाँकि, बैठक शुरू होने से ठीक पहले पुतिन को एक अजीब मीडिया मुठभेड़ का सामना करना पड़ा.

जब रूसी राष्ट्रपति यूक्रेन संघर्ष पर ट्रम्प के साथ त्रि-पक्षीय वार्ता के लिए पहुंचे तो पत्रकारों ने उन पर सवालों की बौछार कर दी। पत्रकारों ने उनसे युद्धविराम और नागरिक हताहतों के बारे में सवाल किया.

Aug 16, 2025 06:52 (IST)

अगर 2022 में ट्रम्प सत्ता में होते तो यूक्रेन युद्ध नहीं होता: पुतिन

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अलास्का मुलाकात के बाद हुई संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि अगर ट्रंप 2022 में अमेरिका के राष्ट्रपति होते तो यूक्रेन में संघर्ष शुरू नहीं होता. ट्रंप ने बार-बार दावा किया है कि उन्होंने रूस-यूक्रेन संघर्ष को टाल दिया होगा जो पूर्व राष्ट्रपति जो बिडेन के पद पर रहते हुए हुआ था.

Aug 16, 2025 06:21 (IST)

ट्रंप ने पुतिन के ऊपर से अपना सबसे खतरनाक फाइटर प्लेन B-2 क्यों उड़वाया? | Why and How B-2 bombers flown in to Alaska ahead of Trump Putin summit

बी-2 को अमेरिकी शक्ति का प्रतीक माना जाता है. ये बॉम्‍बर्स दुनिया भर में बिना रुके उड़ान भर सकते हैं और पारंपरिक और परमाणु, दोनों तरह के हथियार ले जा सकते हैं.

Aug 16, 2025 05:33 (IST)

पुतिन मॉस्को के लिए रवाना

करीब 3 घंटे के बातचीत के बाद पुतिन अमेरिका से वापस मॉस्को के लिए रवाना हो गए हैं. 

Aug 16, 2025 05:15 (IST)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा - हमारी बैठक बहुत ही उपयोगी रही

Aug 16, 2025 04:45 (IST)

हम आपसे बहुत जल्द बात करेंगे...ट्रंप

ट्रंप ने कहा कि हम आपसे बहुत जल्द बात करेंगे और शायद जल्द ही फिर मिलेंगे. इसपर पुतिन ने कहा कि अगली बार मॉस्को में. फिर ट्रंप कहते हैं, "यह एक दिलचस्प सवाल है" और आगे कहते हैं, "इस पर मुझे थोड़ी आलोचना झेलनी पड़ेगी, लेकिन मुझे लगता है कि ऐसा हो सकता है. 

Aug 16, 2025 04:42 (IST)

जेलेंस्की को आज की बैठक के बारे में बताने के लिए फोन करेंगे : डोनाल्ड ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति को धन्यवाद दिया और बैठक को "बेहद उपयोगी" बताया. उन्होंने कहा कि हम कई बिंदुओं पर सहमत हुए. मैं कहूंगा कि कुछ बड़े बिंदु जरूर थे. लेकिन अभी हम उस मुकाम तक नहीं पहुंचे हैं. हमने कुछ प्रगति की है. जब तक कोई समझौता नहीं होता, तब तक कोई समझौता नहीं होता. ट्रंप ने कहा कि वह नाटो और वोलोदिमीर जेलेंस्की को आज की बैठक के बारे में बताने के लिए फोन करेंगे.

उन्होंने आगे कहा कि मैं कुछ फोन कॉल्स करूंगा और उन्हें बताऊंगा कि क्या हुआ. हमारी बैठक बेहद उपयोगी रही और कई बिंदुओं पर सहमति बनी, अब बहुत कम बिंदु बचे हैं. कुछ बिंदु उतने महत्वपूर्ण नहीं हैं, एक शायद सबसे महत्वपूर्ण है, लेकिन हमारे पास उस मुकाम तक पहुंचने की बहुत अच्छी संभावना है.

Aug 16, 2025 04:37 (IST)

मैं राष्ट्रपति ट्रम्प से सहमत हूं... पुतिन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा

पुतिन ने कहा कि रूस इस संघर्ष को समाप्त करने में सच्ची दिलचस्पी रखता है. लेकिन इसे स्थायी बनाने के लिए, उन्हें "संघर्ष के मूल कारणों" को समाप्त करना होगा और रूस के "वैध संघर्ष" का समाधान करना होगा. मैं राष्ट्रपति ट्रम्प से सहमत हूं, जैसा कि उन्होंने आज कहा है, कि स्वाभाविक रूप से, यूक्रेन की सुरक्षा भी सुनिश्चित होनी चाहिए. स्वाभाविक रूप से, हम इस पर काम करने के लिए तैयार हैं. मुझे उम्मीद है कि हम जिस समझौते पर पहुंचे हैं, वह हमें उस लक्ष्य के करीब पहुंचने में मदद करेगा और यूक्रेन में शांति का मार्ग प्रशस्त करेगा.

Aug 16, 2025 04:33 (IST)

दोनों देशों के बीच एक बैठक लंबे समय से अपेक्षित थी... व्लादिमीर पुतिन

व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि हम हमेशा उन ऐतिहासिक उदाहरणों को याद रखेंगे जब हमारे देशों ने युद्ध के सौहार्द और मित्रता की भावना से एक-दूसरे का समर्थन और सहयोग करते हुए साझा दुश्मनों को हराया था. मुझे यकीन है कि यह विरासत हमें इस नए दौर में, सबसे कठिन परिस्थितियों में भी, पारस्परिक रूप से लाभकारी और समान संबंधों को फिर से बनाने और बढ़ावा देने में मदद करेगी. पुतिन ने आगे कहा कि वर्तमान अमेरिका-रूस संबंध "शीत युद्ध के बाद से सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए थे और दोनों के बीच एक बैठक "लंबे समय से अपेक्षित" थी.

Aug 16, 2025 04:29 (IST)

हमारे बीच बहुत गहन बातचीत हुई.... व्लादिमीर पुतिन

व्लादिमीर पुतिन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत करते हुए कहा कि बातचीत आपसी सम्मान के रचनात्मक माहौल में हुई. उन्होंने आगे कहा कि हमारे बीच बहुत गहन बातचीत हुई जो काफी उपयोगी रही. उन्होंने अलास्का शिखर सम्मेलन का प्रस्ताव रखने के लिए डोनाल्ड ट्रम्प को धन्यवाद दिया. 

Aug 16, 2025 04:18 (IST)

क्रेमलिन का कहना है कि पुतिन-ट्रम्प प्रेस कॉन्फ्रेंस जल्द शुरू होगी

Aug 16, 2025 04:16 (IST)

यूक्रेन पर लगभग तीन घंटे की बातचीत

यूक्रेन पर लगभग तीन घंटे की बातचीत के बाद ट्रम्प और पुतिन प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं.

Aug 16, 2025 04:04 (IST)

सीधी बातचीत के लिए मेज तैयार करना उनका काम : ट्रंप

ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन के लिए समझौते पर बातचीत करना मेरा काम नहीं है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि सीधी बातचीत के लिए मेज तैयार करना उनका काम है.

Aug 16, 2025 03:56 (IST)

ट्रम्प-पुतिन की बैठक, थोडी देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस होने की उम्मीद

क्रेमलिन ने बताया है कि डोनाल्ड ट्रम्प और व्लादिमीर पुतिन के बीच बंद कमरे में हुई बैठक लगभग तीन घंटे तक चली, जो अब समाप्त हो गई है. अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो और राजदूत स्टीव विटकॉफ ट्रम्प के साथ बैठे, जबकि रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और उनके सहयोगी यूरी उशाकोव पुतिन के बगल में बैठे. अब जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस होने की उम्मीद है

Aug 16, 2025 03:50 (IST)

अलास्का में ट्रंप-पुतिन बैठक तीसरे घंटे में पहुंची, बंद कमरे में जारी है वार्ता

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की बैठक अलास्का में तीसरे घंटे में प्रवेश कर चुकी है. दोनों नेताओं के बीच यह वार्ता बंद कमरे में हो रही है, जिसमें उनके प्रतिनिधिमंडल भी शामिल हैं. अमेरिकी विदेश सचिव मार्को रुबियो और विशेष दूत स्टीव विटकोफ, साथ ही रूसी प्रतिनिधिमंडल के सदस्य भी इस अहम बैठक में मौजूद हैं.

Aug 16, 2025 03:27 (IST)

ट्रंप-पुतिन बैठक के बीच वॉल स्ट्रीट में गिरावट

अलास्का में अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच शिखर बैठक शुरू होते ही वॉल स्ट्रीट में गिरावट दर्ज की गई. शेयर बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसल गया, जिससे निवेशकों के बीच हलचल देखी गई.

Aug 16, 2025 03:16 (IST)

करीब 2 घंटे से चल रही है ट्रंप और पुतिन की बैठक

अलास्का में जारी शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन के बीच बातचीत दूसरे घंटे में पहुंच गई है. अमेरिकी नेता यूक्रेन में युद्ध को खत्‍म करने की कोशिशों में लगे हुए हैं. इस बीच क्षेत्र के अदला-बदली' वाले बयान पर यूक्रेन सांसदों की राय अलग है. यूक्रेन की सांसद हेलिना यानचेंको ने कहा है कि यह बहुत महत्वपूर्ण है कि क्षेत्रीय रियायतों पर किसी भी निर्णय में यूक्रेन को शामिल किया जाना चाहिए. वह ट्रंप की ओर से एयरफोर्स वन में की गई उस टिप्पणी का जिक्र कर रही थीं, जब एक रिपोर्टर ने उनसे पूछा था कि क्या शुक्रवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ क्षेत्रीय अदला-बदली पर चर्चा होगी.  

Aug 16, 2025 02:58 (IST)

ट्रम्प और पुतिन के साथ बैठक में कौन है?

पहले बताया गया था कि डोनाल्ड ट्रम्प और व्लादिमीर पुतिन आमने-सामने बात करेंगे. लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति के अलास्का पहुंचने के कुछ ही देर बाद बताया गया कि योजना में बदलाव किया गया है और प्रमुख अधिकारी वार्ता में शामिल होंगे.

रूस के तरफ से बैठक में यूरी उशाकोव - पुतिन के विदेश नीति सलाहकार. वह एक पूर्व सोवियत राजनयिक हैं और 1998 से 2008 तक अमेरिका में रूस के राजदूत रहे है. सर्गेई लावरोव - 2004 से रूस के विदेश मंत्री और पुतिन के अनुवादक शामिल है. 

अमेरिकी के तरफ से  स्टीव विटकॉफ - पूर्व रियल एस्टेट डेवलपर और अब मध्य पूर्व और रूस दोनों के लिए डोनाल्ड ट्रम्प के विशेष दूत. उन्होंने हाल के महीनों में मास्को की कई यात्राएं की हैं. मार्को रुबियो - अमेरिकी विदेश मंत्री और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार. वे पहले फ्लोरिडा से सीनेटर रह चुके हैं. इसके साथ ही ट्रम्प के अनुवादक.

Aug 16, 2025 02:44 (IST)

90 मिनट से चल रही है ट्रंप और पुतिन की बैठक

डोनाल्ड ट्रम्प की व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत डेढ़ घंटे से अधिक समय से चल रही है और महत्वपूर्ण हो सकती है.

Aug 16, 2025 02:40 (IST)

व्हाइट हाउस ने पुतिन के बगल में मुस्कुराते हुए ट्रंप की तस्वीर जारी की

Aug 16, 2025 02:38 (IST)

संवाददाता सम्मेलन के लिए मंच तैयार किया गया है.

डोनाल्ड ट्रंप, व्लादिमीर पुतिन और उनकी टीमें यूक्रेन युद्ध पर बातचीत जारी है और उसके बाद एक संवाददाता सम्मेलन के लिए मंच तैयार किया गया है. 

Aug 16, 2025 02:35 (IST)

मीडिया के सवालों पर पुतिन की चुप्पी, बैठक पर दुनिया की नजर

अलास्का स्थित समिट स्थल पर व्लादिमीर पुतिन और डोनाल्ड ट्रंप पहुंच चुके हैं. जैसे ही दोनों नेता कैमरों के सामने आए, मीडियाकर्मियों ने पुतिन से कई तीखे सवाल पूछे. हालांकि, रूसी राष्ट्रपति ने किसी भी सवाल का स्पष्ट जवाब देने से परहेज किया और चुप्पी साधे रखी. अब दोनों नेताओं के बीच औपचारिक बैठक की शुरुआत हो चुकी है।. इस मुलाकात को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निगाहें टिकी हुई हैं, लेकिन मीडिया के सवालों से बचना कई नई अटकलों को जन्म दे रहा है.

Aug 16, 2025 02:18 (IST)

ट्रम्प और पुतिन के मुलाकात के बीच स्वागत के लिए बी-2 बमवर्षक विमान ने उड़ान भरी

Aug 16, 2025 02:18 (IST)

गर्मजोशी, मुस्कान और एक ही कार से यात्रा... ट्रंप-पुतिन की मुलाकात के संकेत क्या हैं? | Donald Trump and Vladimir Putin meet on the red carpet in Alaska

पुतिन के चेहरे पर गहरी मुस्कान थी, जबकि ट्रंप भीड़ की ओर हाथ हिलाते हुए आत्मविश्वास से भरे नजर आए. दोनों नेताओं की बॉडी लैंग्वेज सहज और सकारात्मक दिखी. रेड कार्पेट पर चलते हुए दोनों आपस में बातचीत करते रहे और उनके चेहरे पर हल्की मुस्कान बनी रही.

Aug 16, 2025 01:26 (IST)

रूस-यूक्रेन युद्ध पर केंद्रित है यह वार्ता

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एंकोरेज में रूस-यूक्रेन युद्ध पर केंद्रित वार्ता की. इस दौरान रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहें.

Aug 16, 2025 01:07 (IST)

ट्रंप औप पुतिन के बीच अलास्का में महाबैठक जारी

डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन की अलास्का में बैठक शुरू हो गई है. अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो और उनके दूत स्टीव विटकॉफ ट्रंप के साथ बैठे हैं, जबकि रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और उनके सहयोगी यूरी उशाकोव पुतिन के बगल में बैठे हैं

Aug 16, 2025 00:57 (IST)

डोनाल्ड ट्रंप-व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात

Aug 16, 2025 00:51 (IST)

ट्रंप और पुतिन शिखर सम्मेलन स्थल की ओर एक ही कार से रवाना हुए

रेड कार्पेट पर हाथ मिलाने के बाद, डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन अपनी प्रतीक्षारत गाड़ियों की ओर बढ़े. पुतिन अपनी "ऑरस" लिमोज़ीन लेकर आए थे, और उसे विमानों के पास टरमैक पर देखा गया था, फिर भी रूसी राष्ट्रपति "द बीस्ट" के नाम से मशहूर अमेरिकी राष्ट्रपति लिमोज़ीन में सवार हो गए. रूसी राष्ट्रपति के चेहरे पर एक बड़ी मुस्कान थी, जबकि ट्रंप भीड़ की ओर हाथ हिलाते हुए दिखाई दिए. 

Aug 16, 2025 00:45 (IST)

ट्रंप और पुतिन अलास्का में मिले

अपनी पिछली मुलाकात के छह साल से भी ज़्यादा समय बाद, डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन एक बार फिर आमने-सामने हैं. अलास्का के एंकोरेज स्थित एल्मेंडॉर्फ-रिचर्डसन सैन्य अड्डे पर अपने विमानों से उतरने के बाद दोनों नेताओं ने हाथ मिलाकर एक-दूसरे का अभिवादन किया. मुस्कुराते हुए ट्रंप ने रेड कार्पेट पर रूसी राष्ट्रपति के पास आते ही तालियां भी बजाईं. 

Aug 16, 2025 00:42 (IST)

विमान से बाहर आए ट्रंप और पुतिन

Aug 16, 2025 00:36 (IST)

वार्ता के लिए रूसी प्रतिनिधिमंडल की पुष्टि

इस बात की पुष्टि मिल गई है कि व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत में कौन शामिल होगा. रूसी राष्ट्रपति के साथ उनके विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और उनके सहयोगी यूरी उशाकोव भी शामिल होंगे. डोनाल्ड ट्रंप के साथ मार्को रुबियो और स्टीव विटकॉफ भी होंगे, जो अब आमने-सामने की बजाय तीन-पर-तीन की बातचीत होगी.

Aug 16, 2025 00:30 (IST)

पुतिन अलास्का पहुंचे

डोनाल्ड ट्रंप के लगभग 30 मिनट बाद, व्लादिमीर पुतिन एल्मेंडॉर्फ-रिचर्डसन सैन्य अड्डे पर पहुंच गए हैं. दोनों नेता जल्द ही अपने विमानों से उतरेंगे.

Aug 16, 2025 00:29 (IST)

पुतिन ट्रंप से मिलने अलास्का पहुंचे

Aug 16, 2025 00:22 (IST)

ट्रंप पुतिन से अकेले नहीं, बल्कि अपने सहयोगियों के साथ मिलेंगे

व्हाइट हाउस ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब शुक्रवार को अलास्का में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से अकेले मिलने की योजना नहीं बना रहे हैं, बल्कि पूरे दौरे के दौरान उनके शीर्ष सहयोगी उनके साथ रहेंगे. समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार, व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने एयर फ़ोर्स वन में संवाददाताओं को बताया कि पहले से तय आमने-सामने की बैठक के बजाय, ट्रंप के साथ विदेश मंत्री मार्को रुबियो और विशेष दूत स्टीव विटकॉफ दोपहर के भोजन पर एक बड़ी बैठक में शामिल होंगे, जिसमें अन्य अधिकारी भी शामिल होंगे.

Aug 16, 2025 00:01 (IST)

Trump Putin Alaska Meeting: मीटिंग खराब हुई तो घर लौट जाऊंगा... ट्रंप ने दी चेतावनी

बैठक से पहले ट्रंप ने एक महत्वपूर्ण चेतावनी भी दी. उन्होंने कहा "अगर यह एक खराब बैठक रही, तो मैं किसी को फ़ोन नहीं करूंगा - मैं घर जा रहा हूं... लेकिन अगर यह एक अच्छी बैठक रही, तो मैं राष्ट्रपति जेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं को फोन करूंगा."

Aug 15, 2025 23:58 (IST)

Trump Putin Alaska Meeting: डोनाल्ड ट्रंप का विमान अलास्का पहुंचा

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर के साथ होने वाली बातचीत के लिए डोनाल्ड ट्रंप का विमान अलास्का पहुंच चुका है. ट्रंप का विमान एयरफोर्स-1 अलास्का पहुंचा है. 

Aug 15, 2025 23:55 (IST)

Trump Putin Alaska Meeting: भारत के लिए क्यों अहम है यह मुलाकात

ट्रंप और पुतिन की इस अगर शिखर सम्मेलन के माध्यम से शांति समझौता होता है तो भारत अमेरिकी टैरिफ 27 अगस्त से लगाए जाने वाले तेल शुल्क से बच सकता है. साथ ही रूस-यूक्रेन का तीन साल से चल रहा युद्ध भी समाप्त हो सकता है. हालांकि, पुतिन-ट्रंप के बीच होने वाली इस बैठक में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की शामिल नहीं हो रहे हैं.

Aug 15, 2025 23:53 (IST)

Trump Putin Alaska Meeting: दोनों नेताओं ने बातचीत से सकारात्मक निर्णय की उम्मीद जताई

ट्रंप ने फॉक्स रेडियो को दिए साक्षात्कार में रूस के राष्ट्रपति के साथ समझौता होने की उम्मीद जताई है. वहीं, पुतिन ने कहा है कि रूस-यूक्रेन युद्ध की समाप्ति के लिए ट्रंप ईमानदार प्रयास कर रहे हैं.

Aug 15, 2025 23:51 (IST)

Trump Putin Alaska Meeting: रात 12.30 बजे शुरू होगी ट्रंप-पुतिन की बैठक

मिली जानकारी के अुसार अमेरिकी और रूसी राष्ट्रपति के बीच बैठक रात 12.30 बजे से शुरू होगी. यह बैठक अलास्का की राजधानी एंकोरेज में स्थित शीत युद्धकालीन एयर फोर्स बेस पर होगी. इस महामुलाकात के लिए एंकोरेज में होटल फुल हो चुकी है. यहां कारों की एंट्री बैन की जा चुकी है.