Saudi Arabia Accident Live: सऊदी अरब में एक भीषण बस हादसे में 45 भारतीय तीर्थयात्रियों की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार भारत से उमरा करने गए इन लोगों की बस एक डीजल टैंकर से टकरा गई. जिससे बस में आग लग गई. हैदराबाद के पुलिस आयुक्त वी.सी. सज्जनार ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कुल 54 लोग 9 नवंबर को यहां से जेद्दा गए थे. वे 23 नवंबर को लौटने वाले थे. इन 54 लोगों में से चार लोग रविवार को अलग-अलग कार से मदीना गए, जबकि चार अन्य मक्का में ही रुक गए. इस दुर्घटना में कम से कम 45 लोग मारे गए. अधिकारी के अनुसार, इस हादसे के समय बस में 46 लोग सवार थे, जो मदीना से लगभग 25 किलोमीटर दूर एक तेल टैंकर से टकरा गई.
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुख जाहिर किया है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "मदीना में भारतीय नागरिकों से जुड़ी दुर्घटना से मुझे गहरा दुख हुआ है. मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है".
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार ये हादसा सऊदी समयानुसार रात 11 बजे के आसपास हुआ है. कथित तौर पर बस में ज्यादातर यात्री तेलंगाना राज्य से थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस हादसे में केवल एक ही व्यक्ति जीवित बचा है.. बताया जा रहा है कि यह लोग मक्का (Mecca Madina Bus Accident) से लौटे रहे थे और मदीना जा रहा था.
हेल्पलाइन नंबर-
टोल फ्री नंबर -
8002440003
Saudi Arabia Bus-Tanker Crash LIVE Updates::
सऊदी अरब में बस हादसा: एक ही परिवार के 18 लोगों की मौत, मोहम्मद आसिफ की दर्दनाक दास्तां
सऊदी अरब में हुए दिल दहला देने वाले सड़क हादसे में भारत के एक ही परिवार के 18 सदस्यों की मौत हो गई. इस हादसे के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतकों में 9 बच्चे और 9 बड़े शामिल हैं. NDTV से बातचीत में मृतकों के रिश्तेदार मोहम्मद आसिफ ने पूरी त्रासदी की दर्दभरी जानकारी दी.
आसिफ ने बताया कि हादसे में पूरा परिवार खत्म हो गया. उन्होंने कहा, 'मेरा साढ़ु, साली, साली का बेटा, तीन बेटियां और उनके बच्चे… सभी चले गए. परिवार के 18 लोग 8 दिन पहले ही जेद्दा गए थे. शनिवार को उन्हें मदीना से वापस लौटना था.
दुर्घटना में45 लोग मारे गए: हैदराबाद पुलिस आयुक्त
हैदराबाद के पुलिस आयुक्त वी.सी. सज्जनार ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कुल 54 लोग 9 नवंबर को यहां से जेद्दा गए थे. वे 23 नवंबर को लौटने वाले थे. इन 54 लोगों में से चार लोग रविवार को अलग-अलग कार से मदीना गए, जबकि चार अन्य मक्का में ही रुक गए. इस दुर्घटना में कम से कम 45 लोग मारे गए.
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सऊदी अरब बस दुर्घटना में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने सऊदी अरब में हुई बस दुर्घटना पर सोमवार को दुख व्यक्त किया. इस घटना में पड़ोसी राज्य तेलंगाना से उमराह करने गए कई श्रद्धालुओं की मौत हो गई.
मक्का से मदीना जा रही बस एक टैंकर से टकरा गई और उसमें आग लग गई. नायडू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘सऊदी अरब में हुई दुर्घटना के बारे में सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ है जिसमें उमराह करने गए तेलंगाना के हमारे साथी भाई-बहनों की जान चली गई.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और शोक संतप्त परिवारों को इस कठिन समय को सहन करने की शक्ति दे.’’
"घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना": उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन
उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन ने हादसे पर दुख जताते हुए पोस्ट कर लिखा, सऊदी अरब के मदीना के पास भारतीय नागरिकों से जुड़ी एक दुखद सड़क दुर्घटना से अत्यंत दुःखी हूँ. इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएँ प्रभावित परिवारों के साथ हैं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना, और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना.
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सऊदी बस दुर्घटना के बारे में जानकारी जुटाने का निर्देश दिया
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने सोमवार को अधिकारियों को सऊदी अरब में हुई बस दुर्घटना के बारे में विस्तृत जानकारी जुटाने का निर्देश दिया, जिसमें हैदराबाद के कुछ निवासी शामिल थे. मुख्यमंत्री कार्यालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार, यह दुर्घटना उस समय हुई जब बस मक्का से खाड़ी देश मदीना जा रही थी. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि रेवंत रेड्डी ने मुख्य सचिव के. रामकृष्ण राव और पुलिस महानिदेशक शिवधर रेड्डी को विदेश मंत्रालय एवं सऊदी अरब स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क करने को कहा है. सरकार ने दुर्घटना में शामिल लोगों के परिवारों को जानकारी प्रदान करने के लिए सचिवालय में स्थापित नियंत्रण कक्ष के फोन नंबर जारी किए हैं.
हमारे अधिकारी सऊदी अरब के अधिकारियों के साथ भी निरंतर संपर्क में हैं : पीएम
पीएम मोदी ने पोस्ट कर कहा, मदीना में भारतीय नागरिकों से जुड़ी दुर्घटना से मैं बेहद दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. रियाद स्थित हमारा दूतावास और जेद्दा स्थित वाणिज्य दूतावास हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं. हमारे अधिकारी सऊदी अरब के अधिकारियों के साथ भी निरंतर संपर्क में हैं.
सऊदी अरब में बस दुर्घटना, 42 भारतीय थे सवार, दिल्ली और जेद्दा में जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर
जेद्दा में भारतीय काउंसुलेट जनरल ऑफिस में 24X7 हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है.
8002440003 (Toll free)
0122614093
0126614276
0556122301 (WhatsApp)
तेलंगाना भवन में कंट्रोल रूप स्थापित किया गया है. अधिकारियों के नंबर नीचे दिए गए हैं.
वंदना: मोबाइल- +91 98719 99044
चौधरी चक्रवर्ती: मोबाइल- +91 99583 22143रक्षित नील: मोबाइल- +91 96437 23157
सऊदी अरब हादसा: बस में सवार सभी लोगों की लिस्ट आई सामने
सऊदी अरब में मदीना के पास सोमवार को उमरा करने गए तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस के डीजल टैंकर से टकराने के कारण आग की चपेट में आने से कम से कम 42 भारतीयों की मौत की आशंका है. जानकारी के मुताबिक बस में कुल 46 लोग सवार थे, जिनमें से 42 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है.
सऊदी में दिल दहलाने वाला हादसा, मदीना जा रही बस में लगी आग, देखें Video
सऊदी अरब में मदीना के पास सोमवार को उमरा करने गए तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस के डीजल टैंकर से टकराने और आग लगने से कम से कम 42 भारतीयों के मरने की आशंका है.
हादसे में बचे व्यक्ति की फोटो
इस दर्दनाक हुए हादसे में केवल एक ही व्यक्ति जीवित बचा है. जानकारी के अनुसार बस में कुल 46 लोग सवार थे. जिसमें से 42 भारतीयों की मौत हो गई है. इस हादसे में केवल एक ही व्यक्ति जीवित बचा है.
दुखद बस दुर्घटना से गहरा दुःख हुआ": किरेन रिजिजू
सऊदी अरब में हुए भीषण बस दुर्घटना पर केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने दुःख व्यक्त किया है. उन्होंने पुष्टि की कि अधिकारी दूतावास के अधिकारियों के साथ मिलकर अधिक जानकारी जुटाने और "हर संभव सहायता" प्रदान करने के लिए सक्रिय रूप से संपर्क में हैं.
तेलंगाना पीड़ितों की स्वदेश वापसी के लिए भारतीय दूतावास के साथ लगातार संपर्क में: स्वास्थ्य मंत्री
तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री दामोदर राजनरसिम्हा ने सऊदी अरब में हुई दुखद बस दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है, जिसमें 42 भारतीय उमराह तीर्थयात्रियों की जान चली गई, जिनमें हैदराबाद के कई तीर्थयात्री भी शामिल थे. उन्होंने कहा, तेलंगाना पीड़ितों की स्वदेश वापसी के लिए भारतीय दूतावास के साथ लगातार संपर्क में हैं.
गुलाम नबी आज़ाद ने केंद्र से 'तत्काल कदम' उठाने का आग्रह किया
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आज़ाद ने सऊदी अरब में हुई "भयावह" बस दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया, जिसमें 42 भारतीय उमराह तीर्थयात्रियों की जान चली गई, जिनमें से कई कथित तौर पर हैदराबाद के थे. अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा, "मैं भारत सरकार से प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए तत्काल कदम उठाने का आग्रह करता हूँ!"
Saudi Arabia bus crash: बस में कुल 46 लोग थे सवार
सामने आ रही जानकारी के अनुसार बस में कुल 46 लोग सवार थे, जिसमें से 42 भारतीय लोग थे. इस हादसे में एक यात्री जीवित बचा है. कुल 42 भारतीयों की मौत की खबर सामने आ रही है.
Mecca Madina Bus Accident: दिल्ली स्थित तेलंगाना भवन में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित
सऊदी अरब में मक्का से मदीना जा रहे भारतीय तीर्थयात्रियों से जुड़ी दुखद बस दुर्घटना के संबंध में, नई दिल्ली स्थित तेलंगाना भवन में एक नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है. तेलंगाना भवन के वरिष्ठ अधिकारी सऊदी अरब के रियाद स्थित भारतीय दूतावास के साथ सीधे संपर्क में हैं.
तेलंगाना भवन, नई दिल्ली में नियंत्रण कक्ष संपर्क नंबर:
वंदना, रेजिडेंट कमिश्नर के पीएस और संपर्क प्रमुख: 91 98719 99044
सीएच. चक्रवर्ती, जनसंपर्क अधिकारी: 91 99583 22143
रक्षित नेल, संपर्क अधिकारी: 91 96437 23157।
मक्का से मदीना वाले रास्ते में 42 भारतीयों की मौत... ओवैसी ने हादसे पर दुख जताया
Saudi Arabia Bus Accident: मदीना जा रही बस में लगी आग, 42 भारतीयों के मरने की आशंका, हेल्पनंबर जारी- 10 UPDATES
सऊदी अरब में मदीना के पास सोमवार को उमरा करने गए तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस के डीजल टैंकर से टकराने और आग लगने से कम से कम 42 भारतीयों के मरने की आशंका है.
कैसे हुआ हादसा?
गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, कई यात्री कथित तौर पर उस समय सो रहे थे, जिससे टक्कर के बाद बस में आग लग गई, जिससे बचने का उन्हें कोई मौका नहीं मिला. रिपोर्ट में कहा गया है कि पीड़ितों में कम से कम 11 महिलाएं और 10 बच्चे शामिल हैं, हालांकि अधिकारी अभी भी संख्या की पुष्टि कर रहे हैं.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पीड़ितों के परिवारों को पूर्ण सहायता का आश्वासन दिया
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पीड़ितों के परिवारों को पूर्ण सहायता का आश्वासन दिया है. एक्स पर लिखा, "सऊदी अरब के मदीना में भारतीय नागरिकों के साथ हुई दुर्घटना से गहरा सदमा पहुंचा है. रियाद स्थित हमारा दूतावास और जेद्दा स्थित वाणिज्य दूतावास इस दुर्घटना से प्रभावित भारतीय नागरिकों और उनके परिवारों को पूरी सहायता प्रदान कर रहे हैं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं."
Saudi Arabia Accident Live: दूतावास में 24x7 कंट्रोल रूम स्थापित किया गया
Saudi Arabia Accident Live: जेद्दा स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने ट्वीट किया, "सऊदी अरब के मदीना के निकट भारतीय उमराह तीर्थयात्रियों के साथ हुई दुखद बस दुर्घटना के मद्देनजर, जेद्दा स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास में 24x7 कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है."
Saudi Arabia Accident Live: ओवैसी ने हादसे पर दुख जताया
दिल्ली: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सऊदी अरब में हुए बस हादसे पर कहा, "...मक्का से मदीना जा रहे 42 हज यात्री उस बस में सवार थे जिसमें आग लग गई...मैंने रियाद स्थित भारतीय दूतावास में डिप्टी चीफ ऑफ मिशन (DCP) अबू माथेन जॉर्ज से बात की और उन्होंने मुझे आश्वासन दिया कि वे मामले की जानकारी जुटा रहे हैं/ मैंने हैदराबाद की दो ट्रैवल एजेंसियों से संपर्क किया है और यात्रियों का विवरण रियाद दूतावास और विदेश सचिव के साथ साझा किया है।/मैं केंद्र सरकार, खासकर विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से अनुरोध करता हूं कि वे शवों को भारत वापस लाएं और अगर कोई घायल हुआ है तो यह सुनिश्चित करें कि उसे उचित इलाज मिले।"














