विज्ञापन
This Article is From Jun 23, 2024

Mirzapur 3 Dialouges: खेल आज भी वही है, बस मोहरे बदल गए हैं- प्राइम वीडियो वेब सीरीज मिर्जापुर 3 के सीटीमार डायलॉग

मिर्जापुर 3 का ट्रेलर रिलीज हो गया है और ये यूट्यूब पर टॉप पर ट्रेंडिग कर रहा है. ट्रेलर को अभी तक 67 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. मिर्जापुर 3 के लोकप्रिय संवाद.

Mirzapur 3 Dialouges: खेल आज भी वही है, बस मोहरे बदल गए हैं- प्राइम वीडियो वेब सीरीज मिर्जापुर 3 के सीटीमार डायलॉग
Mirzapur 3 Dialouges: मिर्जापुर 3 के फेमस डायलॉग
नई दिल्ली:

Mirzapur 3 Dialouges: प्राइम वीडियो की वेब सीरीज मिर्जापुर का पहला सीजन इतना हिट रहा था कि उसके बाद से ही इसके दूसरे सीजन का फैंस इंतजार करने लगे थे. दूसरे के बाद अब मिर्जापुर का तीसरा सीजन आने वाला है. जब से मिर्जापुर 3 की अनाउंसमेंट हुई है तब से इसे लेकर लोग खूब एक्साइटेड हैं. मिर्जापुर 3 जल्द ही रिलीज होने वाला है. इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसमें सभी किरदारों के मजेदार डायलॉग्स सुनने को मिले हैं. इन डायलॉग्स को सुनने के बाद से हर किसी को इसके सीरीज होने का इंतजार है. मिर्जापुर का तीसरा सीजन 5 जुलाई को रिलीज होने जा रहा है. नए सीजन के आने से पहले हम आपको इसके कुछ डॉयलॉग्स के बारे में बता देते हैं जिसे सुनकर आपका एक्साइटमेंट और बढ़ जाएगा.

मिर्जापुर के मशहूर डायलॉग्स

  1. मिर्जापुर में पावर हमेशा गद्दी की रही है और मुकाबला दावेदारों का. खेल आज भी वही है बस मोहरे बदल गए है.
  2. चलो रे मेक्सिको निकलना है, अबे मिर्जापुर बे...
  3. भय मुक्त प्रदेश की शुरुआत, गुड्डू के अंत से होगी. 
  4. अब किसी को कछु नहीं मिलेगा. 
  5. यही मौका है लोगों को बताने का. कालीन भैया गॉन और गुड्डू पंडित ऑन.
  6. ये समय वायलेंस का नहीं कंसोलिडेशन का है.
  7. वॉयलेंस तो हमारी यूएसपी है.
  8. पूर्वांचल में जो गर्मी का हाल है. एक अंगुली ट्रिगर पर रखनी पड़ती है.
  9. ये गद्दी, ये परंपरा बाऊजी ने और हमने बनाई थी. हम वो करवाएंगे जो पूर्वांचल के इतिहास में आज तक नहीं हुआ.

मिर्जापुर 3 में अली फजल, पंकज त्रिपाठी, श्वेता त्रिपाठी, विजय वर्मा समेत कई कलाकार अहम भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं. सीरीज 5 जुलाई को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी.  पहले और दूसरे पार्ट की तरह तीसरा पार्ट भी बहुत मजेदार होने वाला है. लोगों में इसे लेकर जितना एक्साइटमेंट है उसे देखकर लग रहा है कि ये सीजन भी धमाकेदार होने वाला है. अब बस लोग मिर्जापुर 3 के स्ट्रीम होने का इंतजार कर रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com