एमएक्स प्लेयर की वेब सीरीज आश्रम लोकप्रियता के कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. प्रकाश झा निर्देशित और बॉबी देओल की वेब सीरीज आश्रम के चौथे सीजन का फैन्स को बेसब्री से इंतजार है. 2020 में इसका पहला सीजन आया था और इसके कैरेक्टर्स उसी समय से फैन्स के जेहन में रच-बस गए थे. एमएक्स प्लेयर पर आश्रम सीजन 4 के लिए अभी तक कोई ऐलान नहीं हुआ है, फिर भी इसका इंतजार चल रहा है. रहस्यमय बाबा निराला से लेकर भोपा तक, आश्रम ने कई यादगार किरदार दिए हैं. बेशक एमएक्स प्लेयर पर आश्रम 4 का आने का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है. आइए इसके चार सुपरहिट किरदारों के बार पर एक नजर जरूर डाल लेते हैं.
एमएक्स प्लेयर की वेब सीरीज आश्रम के चार किरदार
काशीपुर वाले बाबा निराला, बॉबी देओल
आश्रम में बाबा निराला के रूप में बॉबी देओल का काम उनके करियर के बेस्ट में शामिल हो चुका है. बॉबी देओल ने बाबा के कैरेक्टर में जान डालकर रख दी. बाबा निराला की आश्रम में जहां सत्ता चलती है तो वहीं समाज के हाशिए पर रहने वाले वर्गों को अपने साथ भी किया. जो उन्हें अपने उद्धारकर्ता के रूप में देखते थे. लेकिन करिश्माई चेहरे के पीछे, एक काला सच छिपा हुआ था, जिसने बॉबी देओल को अपने अभिनय कौशल की गहराई में जाने की चुनौती दी. बाबा निराला के रूप में बॉबी देओल का प्रदर्शन दर्शकों के दिलों पर छा गया है और वे सीजन 4 के साथ उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
भोपा स्वामी, चंदन रॉय सान्याल
चंदन रॉय सान्याल काशीपुर 'आश्रम' में भोपा के किरदार में नजर आ रहे हैं. वेब सीरीज में उनकी परफॉर्मेंस बहुत ही कमाल की है. बाबा निराला के भरोसेमंद दाहिने हाथ और प्रशासनिक प्रमुख के रूप में, भोपा कुशलतापूर्वक अंधेरे रहस्यों को ढाल देते हैं और आश्रम को संरक्षित करते हैं. शातिर दिमाग के साथ, वह सिस्टम की पेचीदगियों को नेविगेट करता है, खेल का मास्टर बन जाता है. भोपा आश्रम की जान है, यह कहना कतई गलत नहीं होगा.
परमिंदर 'पम्मी' लोचन, अदिति पोहनकर
अदिति पोहनकर शानदार ढंग से पम्मी का किरदार निभाती हैं, जो कुश्ती में स्वर्ण पदक जीतने का सपना संजोए हुए है. पम्मी जीवन में कुछ करना चाहती है लेकिन बाबा उसके साथ कुछ ऐसा करते हैं कि उसकी पूरी जिंदगी ही बदल जाती है. पम्मी की जिंदगी में एक दुखद मोड़ आता है और उसे बाबा का असली रूप देखने को मिलता है. दर्शकों को आगामी सीजन का बेसब्री से इंतजार है, उम्मीद है कि पम्मी उन ताकतों पर जीत हासिल करेगी जिन्होंने उसे चुप कराने की कोशिश की है.
उजागर सिंह, दर्शन कुमार
दर्शन कुमार आश्रम में पुलिस अधिकारी उजागर सिंह के किरदार में हैं. सीजन 3 में उजागर पम्मी की न्याय के लिए लड़ाई में एक महत्वपूर्ण व्यक्ति के रूप में उभर कर सामने आया, जिसने खुद को करिश्माई लेकिन भ्रष्ट बाबा निराला के खिलाफ एक केस बनाने के लिए समर्पित कर दिया. दृढ़ निश्चयी और अटूट, वह सबूतों की तलाश में कोई कसर नहीं छोड़ता, भले ही परिस्थितियां उसके खिलाफ हों.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं