विज्ञापन
This Article is From Jun 03, 2022

पम्मी बनी दुल्हन तो बाबा निराला बने भगवान, वीडियो में देखें 'आश्रम' के चौथे सीजन में आएगा कैसा तूफान

बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल की बहुचर्चित वेब सीरीज आश्रम का तीसरा सीजन ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हो चुका है. बाकि दो सीजन की तरह तीसरे को भी दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है.

पम्मी बनी दुल्हन तो बाबा निराला बने भगवान, वीडियो में देखें 'आश्रम' के चौथे सीजन में आएगा कैसा तूफान
अभिनेता बॉबी देओल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल की बहुचर्चित वेब सीरीज आश्रम का तीसरा सीजन ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हो चुका है. बाकि दो सीजन की तरह तीसरे को भी दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. आश्रम 3 की रिलीज के साथ ही अब इसके चौथे सीजन की घोषणा कर दी गई है. इतना ही नहीं आश्रम 4 का टीजर भी रिलीज कर दिया है. जो सीजन 3 देखने चुके दर्शकों की एक्साइटमेंट को दोगुना कर देगा. आश्रम 4 के टीजर को बॉबी देओल ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर इसकी घोषणा की है. 

बॉबी देओल इस सीरीज में एक पाखंडी बाबा की भूमिका अदा कर रहे हैं. जिसका नाम बाबा निराला है. आश्रम 4 के टीजर को अभिनेता ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. जिसमें सीजन 3 के बाद की कहानी की झलक को दिखाया गया है. टीजन में बाबा निराला को पुलिस की गिरफ्त में दिखाया गया है. साथ ही उसने कानून व्यवस्था से ऊपर खुद को भगवान घोषित कर दिया है. जबकि पम्मी (अदिति पोहनकर) बाबा के आश्रम में नजर आ रही है. 

जिससे साफ जाहिर हो रहा है. आश्रम 4 में कई ट्विस्ट और टर्न देखने को मिल सकते हैं. आश्रम 4 के टीजर को शेयर करते हुए बॉबी देओल ने खास कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने लिखा, 'बाबा अंतर्यामी हैं, वो आपके मन की बातें जानते हैं. इसलिए आश्रम 3 एपिसोड्स के साथ आश्रम 4 की एक झलक भी साथ लाए हैं.' सोशल मीडिया पर बॉबी देओल का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. 

दिग्गज अभिनेता के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर कर रहे हैं. एक  फैंस ने आश्रम 4 के टीजर पर कमेंट करते हुए लिखा, 'बाबा जाने मन की बात.' दूसरे ने लिखा, '3 तो देख लेने दो महाराज.' अन्य फैंस ने भी कमेंट कर उनकी तारीफ की है. आपको बता दें कि बॉबी देओल की यह वेब सीरीज एमएक्स प्लेयर की है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Aashram 3, Aashram Season 3, Web Series Aashram 3, Aashram 3 Review, Aashram 4, Aashram 4 Teaser, Aashram Season 4, Bobby Deol, Baba Nirala, Actors Bobby Deol, Esha Gupta, Aditi Pohankar, आश्रम 3, आश्रम सीजन 3, आश्रम 3 रिव्यू, आश्रम 4, आश्रम 4 टीजर, आश्रम सीजन 4, बॉबी देओल, बाबा निराला, अभिनेता बॉबी देओल, ईशा गुप्ता, अदिति पोहनकर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com