एशिया कप 2025 फाइनल भारत ने जीता, लेकिन असली ड्रामा मैच के बाद हुआ। भारतीय खिलाड़ियों ने एसीसी अध्यक्ष मोहसिन नक़वी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। नक़वी ने न ट्रॉफी दी, न पाकिस्तान को रनर-अप मेडल्स। नतीजा ये हुआ कि असली ट्रॉफी मैदान से गायब हो गई और टीम इंडिया ने ‘इनविजिबल ट्रॉफी’ के साथ जश्न मनाया। क्या ये क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा विवाद है? पूरी कहानी इस वीडियो में।