इज़रायल- ग़ाज़ा युद्ध में यमन की एंट्री हो गई है. यमन में हूती विद्रोहियों की सरकार की तरफ से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इज़रायल के ख़िलाफ़ युद्ध का ऐलान करते हैं. दरअसल यमन में इस वक़्त हूती विद्रोहियों की सरकार है जिसने 2014 में राजधानी सना पर क़ब्जा कर लिया था. इस सरकार को ईरान से समर्थन मिला हुआ है और हूती गाहे-बगाहे इज़रायल पर रॉकेट और मिसाइल दागते रहते हैं..