Himachal Cloudburst: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से जगह-जगह लैंडस्लाइड (Himachal Landslide) हो रहा है और लगातार चट्टानें गिर रही हैं. शिमला से लेकर किन्नौर तक बुरा हाल है. किन्नौर जिले के निगुलसरी में नेशनल हाईवे-5 पर भारी बारिश के बाद चट्टानें और पत्थर गिरने के साथ भारी लैंडस्लाइड हुआ, जिससे नेशनल हाईवे 5 बंद हो गया है. इस वजह से सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारे लग गई हैं. आवाजाही भी पूरी तरह से ठप हो गई है. बता दें कि पिछले 1 महीने से निगुलसरी पॉइंट बार-बार चट्टानें गिरने और भारी लैंडस्लाइड से बंद हो रहा है. | Himachal Weather | Himachal News #Himachal #himachalnews #cloudburst #breakingnews