असम की ACS अधिकारी नूपुर बोरा को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मुख्यमंत्री की विजिलेंस टीम ने उनके घर से 92 लाख रुपये नकद और 1 करोड़ से अधिक के गहने जब्त किए है। सहयोगी सूरजित डेका के घर से भी दस्तावेज मिले है। जांच जारी है, और CM हिमंत बिस्वा सरमा ने सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया। #assamnews #ACS #Syedsuhail #nupurbora #assam #himantabiswasarma