Yemen में फांसी से बचेगी Nimisha Priya? Supreme Court में भारत सरकार की दलील | Blood Money

  • 2:39
  • प्रकाशित: जुलाई 18, 2025

Yemen में फंसी भारतीय नर्स Nimisha Priya की जिंदगी अब भारत सरकार के हाथों में है. 2017 में अपने यमनी बिजनेस पार्टनर की हत्या के जुर्म में मौत की सज़ा पाने वाली निमिषा की फांसी पर फिलहाल रोक लगा दी गई है. Supreme Court में 'सेव निमिषा प्रिया एक्शन काउंसिल' की याचिका पर सुनवाई हुई, जिसमें उन्होंने यमन जाकर मृतक के परिवार से बात करने की इजाज़त मांगी है. इस वीडियो में जानिए: Supreme Court में निमिषा प्रिया केस पर क्या हुआ? भारत सरकार का अगला कदम क्या होगा? "Blood Money" क्या है और यह निमिषा को कैसे बचा सकता है? कब होगी मामले की अगली सुनवाई? यमन के कानून के मुताबिक, अगर मृतक का परिवार माफ़ कर दे और "ब्लड मनी" (मुआवजा) स्वीकार कर ले, तो सज़ा माफ़ हो सकती है. भारत सरकार ने कोर्ट को आश्वासन दिया है कि वे निमिषा की सुरक्षित वापसी के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं. अब सबकी निगाहें 14 अगस्त, 2025 को होने वाली अगली सुनवाई पर टिकी हैं. देखिए पूरी रिपोर्ट और जानिए कि क्या निमिषा प्रिया मौत के मुंह से वापस आ पाएंगी. 

संबंधित वीडियो