The Ba***ds of Bollywood Team Interview: आर्यन खान की वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड (The Ba***ds of Bollywood)' 18 सितंबर को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हो रही है. वेब सीरीज की टीम बॉबी देओल (Bobby Deol), लक्ष्य, राघव जुयाल, सहन बाम्बा, मनोज पाहवा और अन्या सिंह की एनडीटीवी से वेब सीरीज में क्या है खास से लेकर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और आर्यन की कमेस्ट्री तक पर खास बातचीत.