गाज़ा पट्टी का सबसे बड़ा शहर — गाज़ा सिटी, जहां 10 लाख से ज़्यादा फिलिस्तीनी रहते हैं, अब धीरे-धीरे इज़राइली सेना के कब्ज़े में जा रहा है। लगातार बमबारी और जमीनी हमले के बीच असली सवाल ये है— क्या PM नेतन्याहू का प्लान सिर्फ गाज़ा सिटी पर है या पूरी गाज़ा पट्टी पर? हमास और इसराइल की जंग अब किस दिशा में बढ़ेगी? पूरी रिपोर्ट देखें।