Israel Attacks Gaza: गाजा की इस ऊँची इमारत को गिरने में सिर्फ 10 सेकंड लगे… लेकिन उसके मलबे के नीचे दफन हो गया लाखों लोगों का डर, भविष्य और उम्मीदें। इज़रायल ने दावा किया कि ये हमास का खुफ़िया अड्डा था। लेकिन सवाल ये है – क्या वाकई? या ये सिर्फ गाज़ा शहर को जमींदोज करने की रणनीति का हिस्सा है? इस वीडियो में देखें: हमले की LIVE तस्वीरें इमारत गिरने की भयानक फुुटेज इज़राइली डिफेंस का बयान फिलिस्तीनी नागरिकों की हालत और सबसे बड़ा सवाल — क्या ये हमला जायज़ था? वीडियो पूरा देखिए, सच्चाई को समझिए और कमेंट में अपनी राय दीजिए।