Indore Truck Crushed People: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक दर्दनाक हादसा हो गया. एयरपोर्ट रोड पर शिक्षक नगर में एक अनियंत्रित ट्रक ने 10-15 राहगीरों को कुचल दिया, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई है. हादसा इतना दर्दनाक और भयानक था कि घटनास्थल पर हड़कंप की स्थिति है. आसपास मौजूद लोग घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए सहायता कर रहे हैं. वहीं मौके पर पुलिस भी पहुंच गई है. #IndoreAccident #TruckCrushedPeople #RoadAccident #MadhyaPradesh #TragicIncident #AirportRoad #TeacherNagar #FatalAccident #BreakingNews #IndoreNews