Israel Hamas War: गाज़ा और इज़रायल की जंग को 2 साल होने वाले हैं, लेकिन हालात अब भी भयावह हैं। टाइम्स ऑफ इज़रायल की रिपोर्ट के मुताबिक, इज़रायल के चीफ़ ऑफ डिफेंस स्टाफ ने प्रधानमंत्री नेतनयाहू से कहा है कि हमास के साथ बंधकों की डील स्वीकार करें। इज़रायल का अनुमान है कि हमास ने करीब 50 बंधक पकड़े हुए हैं, जिनमें से 20 जिंदा हैं। वहीं इज़रायल ने 10,800 फिलिस्तीनियों को हिरासत में ले रखा है। क्या इस डील से जंग का अंत होगा? या हालात और बिगड़ेंगे? पूरी जानकारी देखिए इस वीडियो में।