Himachal Pradesh में कुदरत की तबाही का मंजर लगातार देखा जा रहा है. शिमला से लेकर मंडी तक हर तरफ सिर्फ बर्बादी नजर आ रही है. कहीं सड़कें धंसी तो कहीं लैंडस्लाइड के मलबे में गाड़ियां दब गईं तो मंडी के धर्मपुर में पूरा बस स्टैंड ही तबाह हो गया है...जिससे करोड़ों रुपये का नुकसान हो गया है... #himachal #himachalpradesh #landslide #shimla #mandi #cloudburst