UP Politics: उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक नया विवाद खड़ा हो गया है। जहां एक ओर सुप्रीम कोर्ट (SIR) की तर्ज पर वोटर लिस्ट की गहन जांच की चर्चा जोर पकड़ रही है, वहीं बीजेपी इस मुद्दे को हथियार बनाकर चुनावी तैयारी में जुट गई है। खास बात यह है कि वोटर लिस्ट की जांच चुनाव आयोग ही करवाएगा, जब वह उचित समझेगा। लेकिन बीजेपी को लगता है कि वोटर लिस्ट में कई गड़बड़ियां हैं, और इन्हें समय रहते दूर कर लिया जाए तो आगामी चुनावों में जीत आसान हो जाएगी। इसके लिए पार्टी बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं की ताकत का पूरा इस्तेमाल करने की योजना बना रही है। कार्यकर्ता घर-घर जाकर वोटर लिस्ट की जांच करेंगे और संदिग्ध वोटरों की जानकारी एकत्र करेंगे।