INS Vikrant को क्यों कहा जाता है चलता फिरता WAR Zone? देखें कितना घातक है | India | Pakistan

INS Vikrant ये सिर्फ जहाज नहीं बल्कि अपने आप में चलता फिलता शहर है. ये एक पूरा वॉर ज़ोन है. जो अब पाकिस्तान की नापाक हरकतों का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए एक्टिव हो गया है. अरब सागर के रास्ते INS विक्रांत पाकिस्तान को धूल चटाने और वहां भारी तबाही मचाने का मादा रखता है. भारत का सबसे ताकतवर एयरक्राफ्ट कैरियर INS विक्रांत पाकिस्तान की लंका लगाने को रेडी है. अगर भारत-पाक के बीच तनाव और बढ़ा, तो ये ‘चलता-फिरता एयरबेस’ दुश्मन के लिए सबसे बड़ी तबाही बन सकता है. 

संबंधित वीडियो