Jaisalmer से Jodhpur जा रही बस में लगी आग, 20 की मौत..CM Bhajanlal ने जाना हाल

  • 2:18
  • प्रकाशित: अक्टूबर 15, 2025

Jaisalmer Bus Fire: राजस्थान के जैसलमेर जिले में एक निजी बस में दोपहर अचानक आग लगने 19 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं कई लोग झुलस गए. अधिकारियों के अनुसार, बस जैसलमेर से जोधपुर जा रही थी तभी दोपहर करीब तीन बजे थईयात गांव के पास उसके पिछले हिस्से से अचानक धुआं निकलने लगा. हालांकि ड्राइवर ने बस को सड़क किनारे रोकने का प्रयास किया, लेकिन कुछ ही पलों में आग ने पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया और बस पलक झपकते ही आग के गोले में तब्दील हो गई. #jaisalmer #jodhpur #busfire #rajasthannews #bhajanlalsharma #breakingnews #tragicnews #busaccident #indiafire #cmvisit

संबंधित वीडियो