Jaisalmer Bus Accident: जैसेलमेर में हुए इस बस हादसे ने कई परिवारों की खुशियां छीन लीं, लेकिन एक परिवार एक था जिसके सब लोग इस हादसे में जान गंवा बैठे... मां-बाप.. 2 बेटियां, 1 बेटा समेत पूरा परिवार खत्म हो गया... ये परिवार दिवाली की छुट्टी मनाने जा रहा था लेकिन इस हादसे में इनकी जिंदगी खत्म हो गई...