US Attack On Caracas: वेनेजुएला को लेकर अंतरराष्ट्रीय राजनीति में बड़ा भूचाल आया है। अमेरिका द्वारा किए गए हमलों के बाद यह दावा किया जा रहा है कि वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को गिरफ्तार कर देश से बाहर किसी अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है। सोशल मीडिया और कुछ अंतरराष्ट्रीय रिपोर्ट्स में एक तस्वीर भी सामने आने की बात कही जा रही है, जिसमें अमेरिकी सैनिकों को मादुरो को पकड़े हुए दिखाया जा रहा है। हालांकि, इस दावे को लेकर अब तक वेनेजुएला सरकार की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। अमेरिका और वेनेजुएला के बीच बढ़ते तनाव के बीच यह खबर वैश्विक स्तर पर चर्चा का विषय बनी हुई है। इस वीडियो में हम आपको पूरे घटनाक्रम से जुड़ी ताज़ा जानकारी और सामने आ रहे दावों की पूरी तस्वीर दिखा रहे हैं। #usvenezuela #caracasexplosions #venezuelaattack #trumpvenezuela #karakasnews #usstrike #venezuelanews #maduro #trumpthreat #explosions2026 #middleeastcrisis #usvenezuela #trump #caracas #trump