क्या हम कभी जान पाएंगे कि भारत में कोरोना से कितने लोगों की मौत हुई है. अलग-अलग माडलों से कोरोना से मरने वालों की संख्या 3 लाख की जगह 6 लाख से 42 लाख तक बताई जा रही है. मीडिया संस्थानों के रिपोर्टर गांव-कस्बों में जाकर मरने वालों की संख्या पता कर रहे हैं. तब देख रहे हैं कि सरकारी आंकड़ा बहुत ही कम है. छह लाख की मौत को तीन लाख बता देना और 40 हजार की मौत की जगह चार हजार बता देने का यह खेल कब रुकेगा. वाशिंगटन यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूट ऑफ हैल्थ मैट्रिक्स एंड इवेल्युवेशन की वेबसाइट पर ताजा अनुमान है कि भारत में कोविड से मरने वालों की संख्या नौ लाख से अधिक हो सकती है. इसी तरह न्यूयार्क टाइम्स ने दर्जन भर एक्सपर्ट के साथ बैठकर तीन अनुमान पेश किए हैं. इसके हिसाब से भारत में अब तक कोविड से मरने वालों की संख्या कम से कम छह लाख होगी. कोई भी माडल सरकार के आंकड़े के करीब नहीं है.