Supreme Court Order on Stray Dogs: आवारा कुत्तों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने एक आदेश सुनाया है आज एक सर्कुलर भी जारी कर दिया गया है. आदेश साफ है कि दिल्ली-NCR से आवारा कुत्ते हटाए जाएंगे. वजह ये कि डॉग बाइटिंग के केस बहुत बढ़ गए हैं जिससे आम लोगों का जीना मुहाल हो गया है. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद लोग दो हिस्से में बंट गए. एक डॉग लवर्स हैं तो दूसरे वो लोग जिन्हें आवारा कुत्तों से डर लगता है. दोनों की अपनी अपनी दलीलें हैं. कोई फैसले का स्वागत कर रहा है तो कोई फैसले का विरोध. राजनीति ने भी तूल पकड़ ली है इस मुद्दे पर चर्चा जरूरी है क्योंकि ये आम लोगों से जुड़ा मुद्दा है और हर दिन सैकड़ों लोग आवारा कुत्तों के आतंक का शिकार होते हैं. ये रिपोर्ट देखिए