Election Commission To Rahul Gandhi: देश बनता है हम भारत के लोगों से...हम भारत के लोग यानी इस देश के 140 करोड़ नागरिक...इस देश के 140 करोड़ लोग मानते हैं कि उनके वोट की ताकत से सरकारें बनती और बिगड़ती हैं...लेकिन पिछले कुछ दिनों से वोट की इसी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं...आज इन्हीं सवालों का जवाब देने के लिए खुद चुनाव आयोग सामने आया...नेता विपक्ष राहुल गांधी लगातार जो आरोप लगाते रहे हैं...उन आरोपों का मुख्य चुनाव आयुक्त ने खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जवाब दिया...और कहा कि वोट चोरी के आरोपों पर राहुल गांधी या तो हलफनामा दें या देश से माफी मांगें....और अगर उन्होंने 7 दिनों में हलफनामा नहीं दिया तो आरोपों को निराधार समझा जाएगा.