Rajasthan Murder Case: राजस्थान के खैरथल तिजारा जिले में एक मकान की छत पर नील ड्रम में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. मृतक युवक यूपी का रहने वाला था और यहां पर किराए के मकान में तीन बच्चों और पत्नी के साथ रहता था. घटना के बाद युवक की पत्नी और उसके बच्चे घर से गायब हैं. युवक की हत्या किसने की और उसका शव कितने दिनों में ड्रम में रखा हुआ था. इन सब सवालों के जवाब पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर जांच पड़ताल में जुटी हुई है.