Delhi School Bomb Threat: दिल्ली में फिर एक बार स्कूलों में बम होने की धमकी मिली है. इस बार डीपीएस द्वारका के साथ कुछ अन्य स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. सोमवार को मिली इस धमकी के बाद स्कूलों में हड़कंप मच गया. जांच के लिए दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंची. डॉग स्क्वॉयड भी मौके पर पहुंचा है, ताकि खतरे की सही स्थिति का पता लगाया जा सके. स्टूडेंट्स को वापस भेज दिया गया है. हालांकि, अभी तक कुछ संदिग्ध नहीं मिला है.