GST News: प्रधानमंत्री मोदी द्वारा GST सुधारों के संकेत के बाद, सबसे बड़ा सवाल यह है कि आम आदमी की जेब पर इसका क्या असर पड़ेगा? हमारी इस खास रिपोर्ट में हमने उन रोज़मर्रा की चीज़ों का पूरा हिसाब लगाया है जो 12% GST स्लैब से 5% में आ सकती हैं। देखिए कैसे आपकी रसोई का बजट बदल सकता है।