हाड़ों पर हो रही बरसात के चलते यमुना नदी उफान पर है. हथिनीकुंड बैराज से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है, जो यमुना के जलस्तर में इजाफा कर रहा है और 19 अगस्त की रात तक इसके 206 मीटर तक पहुंचने की संभावना जताई गई है, जो खतरे के स्तर 205.33 मीटर को पार कर जाएगा. केंद्रीय जल आयोग (CWC) ने रविवार को एक परामर्श जारी कर सभी संबंधित एजेंसियों को सतर्क रहने और एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. रविवार शाम को करीब सात बजे नदी का जलस्तर चेतावनी स्तर को पार करते हुए पुराने रेलवे पुल पर 204.60 मीटर के निशान पर पहुंच गया.