UP Politics: यूपी में लोधी Vote पर योगी और अखिलेश आमने-सामने | Yogi Vs Akhilesh Yadav

  • 12:46
  • प्रकाशित: अगस्त 17, 2025

UP Politics: कल यानी 16 अगस्त को यूपी में अवंती बाई लोधी की जयंती मनाई गई...लखनऊ में जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने अवंती बाई को याद किया, वहीं बरेली में लोधी समाज से आने वाले कई बीजेपी नेता पहुंचे...ऊपर से देखने में ये सिर्फ एक मौका लग सकता है...लेकिन इसके मायने बड़े हैं...मसला 70 सीटों का है...जो काफी हद तक सत्ताईस के नतीजों को प्रभावित कर सकता है...इतना ही नहीं, इसे यूपी में बीजेपी के अध्यक्ष पद की दावेदारी से भी जोड़ कर देखा जा रहा है.. 

संबंधित वीडियो