SSC Protest को लेकर दिल्ली ने हो रहे विरोध प्रदर्शन के बाद आज शिक्षक डीओपीटी मंत्री जितेंद्र सिंह (Jitendra Singh) से मिले.करीब 2 घंटे की मुलाकात के बाद मंत्री ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों की बातों को मान लिया. साथ ही SSC को सुधार करने को भी कहा है. सुनिए मीटिंग में क्या बातचीत हुई. #SSCProtest2025 #AbhinaySir #RakeshYadav #NDTVExclusive #NeetuMaam #JantarMantar #SSCExam #TeachersLathiCharge #SSC #BlackBandProtest #DelhiPolice